भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार कोरोना की नकली वैक्सीन की सप्लाई को लेकर अलर्ट हो गई है। मंगलवार को राज्य कैबिनेट में खाद्य सुरक्षा कानून में संशोधन करने का निर्णय लिया गया ताकि मिलावटखोरी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा सके। सरकार ने साफ किया कि अब इस कानून के तहत आजीवन कारावास की सजा का प्रावधान करेंगे। अभी दोषी को 3 साल तक सजा होती है। माना जा रहा है कि पिछले दिनों ग्वालियर में नकली प्लाज्मा खपाने का मामला सामने आने के बाद सरकार ने सख्ती बरतने का निर्णय लिया है।
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोविड-19 की वैक्सीन में मिलावट की आशंका जाहिर की है। प्रदेश में कोई लोगों की जान से खिलवाड़ न हो सके, इसलिए मिलावटखोरी पर अब 3 वर्ष की सजा के प्रावधान को आजीवन कारावास में बदलने का फैसला किया है। इसके अलावा कैबिनेट ने प्रदेश में एक्सपायरी डेट की दवा, पेय और खाद्य पदार्थ बेचने पर 5 वर्ष की सजा के प्रावधान को भी मंजूरी दे दी है।
दरअसल, डब्ल्यूएचओ ने अपना इनपुट सभी सरकारों के जरिए भिजवाया था। गृह मंत्री ने बताया कि हाल में ग्वालियर में नकली प्लाज्मा बेचे जाने का मामला सामने आ चुका है। सरकार लोगों की जान के साथ खेलने वालों को सख्त सजा देगी। उन्होंने बताया कि एक्सपायरी डेट की दवा बेचने पर सजा को बढ़ाने का प्रस्ताव भी दिया गया था, जिसे कैबिनेट ने स्वीकृति दे दी है। मिलावट चाहे दूध में हो, अन्य खाद्य सामग्री या फिर एक्सपायरी डेट की दवाओं की बिक्री, सभी में सजा 3 साल से बढ़ाकर 5 साल किया गया है।
सीएम खुद मॉनिटरिंग कर रहे
मध्य प्रदेश में ‘मिलावट पर कसावट’ अभियान चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। अभियान के सार्थक परिणाम भी सामने आ रहे हैं। इसके बावजूद प्रदेश के दो-तीन अंचल ऐसे हैं, जहां से मिलावट की सूचनाएं आ रही हैं।
नकली प्लाज्मा से कारोबारी की हो चुकी है मौत
ग्वालियर के अपोलो अस्पताल में 10 दिसंबर की सुबह दतिया के कारोबारी मनोज अग्रवाल की नकली प्लाज्मा चढ़ाने के बाद मौत हो गई थी। उन्हें 3 दिसंबर को कोरोना संक्रमित पाए जाने पर अस्पताल में भर्ती किया गया था। मामले में पुलिस ने नकली प्लाज्मा बनाकर लाखों रुपए कमाने वाले अजय शंकर त्यागी, उसके साथी महेश और जगदीश को गिरफ्तार किया था। इसके बाद दो साथी देवेन्द्र गुप्ता और अशोक को भी हिरासत में लिया था। रैकेट का मास्टरमाइंड अजय शंकर त्यागी था। यही नकली प्लाज्मा बनाता था।