भोपाल: कोरोना महामारी के चलते बच्चों की पढ़ाई पर काफ़ी प्रभाव पड़ा। जिसके बाद केंद्र और प्रदेश सरकारों ने कई नई तकनीकें अपनाई। इनमें से एक था स्कूल में पढ़ रहे बच्चों के लिए दूरदर्शन पर लेक्चर प्रसारित करना। अब मध्यप्रदेश सरकार प्रदेश के कॉलेजों में पढ़ रहे बच्चों के लिए दूरदर्शन पर प्रोग्राम प्रसारित करने जा रही है। जिसका उच्च शिक्षा विभाग ने 1 दिसंबर से 1 जनवरी तक का कार्यक्रम जारी कर दिया है।
इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 7 दिसम्बर को कलेक्टर और कमिश्नर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात करेंगे। गौरतलब है कि बच्चों की परेशानी हल करने के लिए एक दिसम्बर से समाधान ऑन लाइन शुरू किया जाएगा। इसके अलावा प्रत्येक जिले में सीएम के औचक निरीक्षण की भी तैयारी है। प्रदेश के सभी शासकीय और अशासकीय कॉलेज में इसका टाइम टेबल लगा दिया गया है। अगर किसी के पास टीवी नहीं है, तो सामुदायिक भवनों में इसकी व्यवस्था की जाएगी।