Tokyo Olympics: लवलिना बोरगोहेन ने क्वार्टर फाइनल में चाइनीज ताइपे की चिन निएन चेन को हराया। तीनों राउंड में लवलिना ने प्रतिद्वंद्वी मुक्केबाज को टिकने नहीं दिया। पहले राउंड में 5 में से 3 जजों ने लवलिना के पक्ष में फैसला सुनाया है। दूसरे राउंड में सभी 5 जजों ने लवलिना को विजेता पाया। तीसरे राउंड में 4 जजों ने लवलिना को बेहतर बताया। इस तरह लवलिना ने 4-1 से मुकाबला जीता। बॉक्सिंग में सेमीफाइनल में पहुंचते ही मेडल पक्का हो जाता है। लवलिना का सेमीफाइनल मुकाबला 2019 की वर्ल्ड चैंपियन तुर्की की बुसेनाज सुरमेनेली से होगा। लवलिना ओलिंपिक में मेडल जीतने वाली भारत की दूसरी महिला मुक्केबाज बन गई हैं। उनसे पहले एमसी मेरीकॉम ने 2012 लंदन ओलिंपिक में ब्रॉन्ज जीता था। पुरुष- महिला मिलाकर लवलिना बॉक्सिंग में ओलिंपिक मेडल जीतने वालीं तीसरी भारतीय हैं। पुरुषों में विजेंदर सिंह ने 2008 बीजिंग ओलिंपिक में ब्रॉन्ज जीता था। वहीं सिमरनजीत कौर 60 किग्रा महिला भार वर्ग के अंतिम 16 मुकाबले में हारकर बाहर गई।
तीरंदाजी: क्वार्टरफाइनल में हारीं दीपिका कुमारी
विश्व की नंबर एक तीरंदाज दीपिका कुमारी तीसरा सेट भी हार गईं। उनकी हार के बाद भारत की पदक जीतने की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा। दीपिका अब पदक की रेस से बाहर हो गई हैं। क्वार्टर फाइनल में दीपिका को कोरिया की आन सन ने 6- 0 से हराया। दीपिका ने तीसरे सेट में 7, 8, 9 का स्कोर किया। वहीं, कोरियाई खिलाड़ी 8, 9, 9 का स्कोर करने में सफल रही। विश्व की नंबर 1 तीरंदाज दीपिका कुमारी इस मुकाबले में बिलकुल लय में नहीं दिखीं। उन्होंने मैच में सिर्फ 2 बार 10-10 का स्कोर किया। जबकि आन सन ने 3 बार 10-10 का स्कोर बनाया।