मॉडल से एक्ट्रेस बनीं लीजा हेडन (Lisa Haydon) आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं। बेहद हॉट और बोल्ड लीजा जल्द ही तीसरी बार मां बनने वाली हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली लीजा बेहद हॉट और बोल्ड एक्ट्रेस में से एक हैं। लीजा मॉडल और एक्टर होने के साथ-साथ एक फैशन डिजाइनर भी हैं।
असली नाम है ‘एलिजाबेथ मेरी हेडेन’
लिजा का जन्म 17 जून 1986 को चेन्नई में वेंकट मलयाली और ऐना हेडेन के घर में उनका हुआ था। लीजा के पिता तमिल और मां ऑस्ट्रेलियन हैं। लीजा हेडन का पूरा नाम ‘एलिजाबेथ मेरी हेडेन’ है। लीजा हेडेन योगा टीचर बनना चाहती थीं। लेकिन वह मॉडलिंग से होकर फिल्मों में आई।
जल्द बनने वाली हैं तीसरी बार मां
लीजा दो बेटों की मां हैं और जल्द ही तीसरी बार मां बनने वाली हैं। लीजा ने कई बार इस बात का जिक्र किया है कि वह तीसरे बच्चे के रूप में एक बेटी चाहती हैं। एक इंटरव्यू के दौरान लीजा ने बताया था कि इसी महीने जून में वे अपने तीसरे बच्चे को जन्म देंगी। लीजा आए दिन बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अपनी फोटो फैंस शेयर करती रहती हैं। हाल ही में एक यूजर ने पूछ भी लिया था कि क्या उन्हें प्रेग्नेंट होना पसंद है जिसपर लीजा ने मजेदार जवाब दिया था।
ब्रेस्टफीडिंग कराते वक्त हुई थी ट्रोल
लीजा ने सोशल मीडिया पर बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग कराते हुए तस्वीर पोस्ट की थी। जिसके बाद उन्हें यूजर्स ने ट्रोल करना शुरू कर दिया था। हालांकि एक्ट्रेस ने इसका करारा जवाब दिया था। लीजा ने कहा – ‘लोग मुझसे पूछते हैं क्या आप अपने बच्चे को स्तनपान कराती हैं। यहां तक कि लोग मुझसे कहते हैं कि मैं गाय नहीं हूं मुझे बच्चे को दूध नहीं पिलाना चाहिए। मैं खुद को सौभाग्यशाली समझती हूं कि मैं अपने बच्चे को स्तनपान कराने में सक्षम हूं’।
मॉडलिंग की शुरुआत
लीजा ने अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत महज 17 साल की उम्र से ही कर दी थी। साथ ही कई जानी-मानी मैग्जीन की कवर गर्ल बन अपनी अदाओं से लोगों को दीवाना बना चुकी हैं। इसके अलावा वह एक ट्रेंड भरतनाट्यम डांसर भी हैं। लीजा हेडन साल 2011 में विजय माल्या के किंगफिशर कैलेंडर के लिए भी फोटोशूट करवा चुकी हैं।
विज्ञापन में किया काम
एक्टिंग से पहले विज्ञापन की दुनिया में एक जाना पहचाना नाम थीं। भारत में उनका पहला विज्ञापन हुंडई i20 कार के लिए था। जबकि ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने स्ट्रेच मार्क क्रीम का पहला ऐड किया था। लीजा बचपन से ही योग की शौकीन रही हैं। उन्होंने मनोविज्ञान की पढ़ाई की इसके बाद साइड जॉब के लिए ऑस्ट्रेलिया में मॉडलिंग की शुरुआत कर दी।
फिल्मी करियर की शुरुआत
लीजा हैडन ने बॉलीवुड में अपने फिल्मी करियर की शुरूआत फिल्म ‘आयशा’ से की थी। इसके बाद लीजा हैडन ने ‘रास्कल्स’, ‘क्वीन’, ‘द शॉकिन्स’, ‘संता बंता’ और ‘हाऊसफूल 3’ में काम किया। लीजा आखिरी बार फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में नजर आईं थी।
2016 में की शादी
लीजा हेडन ने 29 अक्टूबर 2016 को अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड डिनो लालवानी से शादी की थी। दोनों थाईलैंड के फुकेट में स्थित अमनपुरी बीच रिजॉर्ट में शादी के बंधन में बंधे थे। लीजा के पति पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश एंटरप्रेन्योर गुल्लू लालवानी के बेटे हैं। दोनों ने करीब दो साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी रचाई थी।