Lionsgate Play: New OTT arrives take 14 days free trial by signing in

लायंसगेट प्लेः आया नया ओटीटी, साइन इन कर के लें 14 दिन फ्री ट्रायल

देश के ओटीटी प्लेटफार्म की दुनिया में लायंस गेट फिल्म प्रोडक्शन स्टूडियोज ने भी एंट्री ले ली है। 2 दिसंबर को इस प्रोडक्शन हाउस ने भारत मे अपना स्वतन्त्र ओटीटी प्लेटफॉर्म शुरू करने की घोषणा की। अगर आप इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर साइन इन करते है तो कंपनी 14 दिन का ट्रायल फ्री देगी। लायंस गेट के पास यूएसए में प्रसारित होने वाले स्टार्स टीवी का मालिकाना हक है और इसका वहां के साथ 26 बड़े देशों में प्रसारण होता है। लायंस गेट के इस नए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्टार्स टीवी के ओरिजिनल कंटेंट को भी शामिल किया गया है। भारत में जड़ें जमाने के लिए इस प्लेटफॉर्म पर भारतीय दर्शकों को आकर्षित करने वाले कंटेंट भी रखे जाएंगे।

कंपनी ने भारत मे अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए अनिल कपूर, आकाश खुराना, मुकेश भट्ट तथा कुणाल कोहली को अपने साथ जोड़ा है। इससे पहले लायंसगेट का कंटेंट जियो, एयरटेल एक्सट्रीम तथा वोडाफोन प्ले से टाईअप होने के कारण भारत में देखे जा सकता था। 99 रुपये प्रति माह तथा 699 रुपये वार्षिक के हिसाब से भारत में इसका सब्सक्रिप्शन लिया जा सकता है। कंपनी का उद्देश्य इस ओटीटी प्लेटफॉर्म को भारत के सभी हिस्सों तक पहुंचाना है। यही कारण है कि कंटेंट के सबटाइटल्स विभिन्न भारतीय भाषाओं में उपलब्ध रहेंगें। लायंस गेट की हंगर गेम्स सीरिज, द जॉन वीक सिरीज, द ट्विलाइट सागा, द ट्रांसपोर्टर सीरीज, रेम्बो, अमेरिकन सायको जैसी वेबसीरीज भारत मे पहले ही सराही जा चुकी है।

 

Scroll to Top