Leap's title song release Daler Henna's voice cast shadow

छलांग का टाइटल सॉन्ग रिलीज, दलेर मेंहदी की आवाज का छाया जादू

नई दिल्लीः राजकुमार राव (Rajkumar Rao) और नुसरत भरूचा (Nushrat Bharucha) अभिनीत फिल्म ‘छलांग (Chhalaang)’ का टाइटल ट्रैक ‘ले छलांग’ रिलीज हो गया है. यह गाना राजकुमार राव, नुशरत भरूचा और जीशान अयूब पर फिल्मााया गया है. आप भी सुने यह गाना-

इससे पहले फिल्मो के दो गाने रिलीज हो चुके हैं. वह गाने हैं- ‘केयर नी करदा’ और ‘तेरी चूड़ियां’. फैंस को फिल्म के गाने काफी भा रहे हैं. उम्मीद है कि यह टाइटल ट्रैक भी धूम मचा देगा. दलेर मेहंदी की आवाज में यह गाना दमदार लग रहा है. दलेर मेंहदी ने इसे पूरे जुनून और एनर्जी के साथ गाया है. इन गाने को लव रंजन ने लिखा है और इसे कम्पोज किया है मशहूर म्यूजिक कम्पोनजर हितेश सोनिक ने.

हंसल मेहता को भी पसंद है ये गाना – इस गाने को लेकर फिल्म के निर्देशक हंसल मेहता ने कहा, ‘ले छलांग’ इस फिल्म का मेरा पसंदीदा गाना है. यह गाना बदलाव, भरोसे और मजबूत इच्छाशक्ति को बयां करता है. यह गाना मुझे हमेशा प्रेरित करता है.’ बता दें कि फिल्म ‘छलांग’ ओटीटी फ्लेटफॉर्म ‘अमेजन प्राइम’ में 13 नवंबर को दिवाली के अवसर पर स्ट्रीम हो सकती है.

 

Scroll to Top