मुंबई। नेटवर्क प्रोवाइडर जियो अब अपना लैपटॉप भी लाने की तैयारी में है। कहा जा रहा है कि यह लैपटॉप जियोबुक के नाम से लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत भी दूसरे लैपटॉप की कीमत से कम हो सकती है।
एक्सडीएडेवलपर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जियो की नजर विंडोज 10 की जगह ऑपरेटिंग सिस्टम लाने की तैयारी में है। जियो इस ऑपरेटिंग सिस्टम को जियोओएस नाम दे सकती है। यह लैपटॉप गूगल के एंड्रॉइड ओएस पर काम कर सकेगा।
कुछ साल पहले मीडिया में जानकारी आई थी कि जियो लैपटॉप लाने की तैयारी में है। लेकिन अब कहा जा रहा है कि जियो सामान्य लैपटॉप की जगह क्वालकॉम बेस्ड लैपटॉप लाने की तैयारी कर रहा है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि लैपटॉप की कीमत घटाने के लिए क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर इस्तेमाल किया जा रहा है। यह भी बताया जा रहा है कि जियोबुक लैपटॉप में सेलुलर कनेक्टिविटी मिल सकेगी।