नई दिल्ली। भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी आज 93 वर्ष के हो गए हैं। जन्मदिन के अवसर पर प्रधानमंत्री समेत कई नेताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। पीएम ने उन्हें केक खिलाया और पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया। इस दौरान, पीएम और आडवाणी काफी देर तक चर्चा भी करते रहे।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर दीं शुभकामनाएं
पीएम ने रविवार को बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को उनके जन्मदिन पर ट्वीट कर शुभकामनाएं दीं । उन्होंने ट्वीट में लिखा, ”भाजपा को जन-जन तक पहुंचाने के साथ देश के विकास में अहम भूमिका निभाने वाले श्रद्धेय लालकृष्ण आडवाणी जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई। वह पार्टी के करोड़ों कार्यकतार्ओं के साथ ही देशवासियों के प्रत्यक्ष प्रेरणास्रोत हैं। मैं उनकी लंबी आयु और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं। भारत की राजनीति में भाजपा को एक प्रमुख शक्ति के रूप में स्थापित करने में आडवाणी की अहम भूमिका रही है।”
भाजपा को जन-जन तक पहुंचाने के साथ देश के विकास में अहम भूमिका निभाने वाले श्रद्धेय श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई। वे पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं के साथ ही देशवासियों के प्रत्यक्ष प्रेरणास्रोत हैं। मैं उनकी लंबी आयु और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना करता हूं।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 8, 2020