नई दिल्ली। रेसिंग और स्पोर्ट्स बाइक्स के लिए फेमस कंपनी केटीएम ने अपनी नई बाइक केटीएम 250 एडवेंचर भारत में लॉन्च कर दी है। यह बाइक उन लोगों के लिए है जो एडवेंचर्स के शौकीन होते हैं। इस बाइक को केटीएम 390 एडवेंचर प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 2.48 लाख रुपए है। केटीएम 250 एडवेंचर का लुक 390 एडवेंचर के ही जैसा है।
इंजन
कंपनी ने इस बाइक में 248 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है, जो 30 एचपी पर 9,000 आरपीएम पावर और 24 एनएम पर 7,500आरपीएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसमें 5.0 इंच का ब्लैक एंड व्हाइट टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है। बाइक में 14.5 लीटर कैपेसिटी वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है।
फीचर्स
केटीएम की इस बाइक में जीपीएस ब्रैकेट, रेडिएटर प्रोटेक्शन ग्रिल, क्रैश बंग्स, हेडलैम्प प्रोटेक्शन और हैंडलबार पैड्स, बॉश का एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। बाइक में 320 एमएम के फ्रंट डिस्क ब्रेक है और 230 एमएम रियर डिस्क ब्रेक शामिल हैं। आप इस बाइक को आम सड़क के अलावा पथरीले और कीचड़ भरे रास्ते पर भी चला सकते हैं।