KRK said - Sunny Leone gave a boost to the porn industry, why did the police not take action?

केआरके बोले – Sunny Leone ने दिया पोर्न इंडस्ट्री को बढ़ावा, पुलिस ने क्यों नहीं लिया एक्शन?

नई द‍िल्ली : क्रिट‍िक कमाल राशिद खान उर्फ केआरके स्टार्स पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं गंवाते. अपने इन्हीं टीका-ट‍िप्पणी की वजह से केआरके लाइमलाइट में बने रहते हैं. इस वक्त श‍िल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा का पोर्नोग्राफी केस काफी चर्चा में है. मौके का फायदा उठाते हुए केआरके ने भी सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने अपने सवालों के घेरे में पोर्न स्टार रह चुकीं सनी लियोनी पर सीधा वार किया है.

केआरके ने ट्वीट किया ‘आज, भारत में बहुत सारे प्रोफेशनल पोर्न स्टार्स हैं सिर्फ सनी लियोनी की वजह से. पुलिस ने सनी लियोनी के ख‍िलाफ कोई एक्शन नहीं लिया, नतीजा ये हुआ कि बाकी लड़क‍ियां पोर्न स्टार बनने से नहीं डरीं. बॉलीवुड के लोग भी बराबर के जिम्मेदार हैं, जिन्होंने सनी लियोनी की आलोचना करने के बजाए उसे सराहा.’ केआरके ने सनी लियोनी का नाम लेकर एक तीर से दो निशाना साधने की कोश‍िश की है. मौजूदा केस के लिए उन्होंने बॉलीवुड को भी जिम्मेदार ठहरा दिया है.

https://twitter.com/kamaalrkhan/status/1422876037235478528

यूजर्स ने ऐसे किया रिएक्ट  – जहां कुछ ने केआरके की हां में हां मिलाई तो कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल किया. यूजर्स ने सनी लियोनी के सपोर्ट में लिखा ‘वो पहले पोर्न स्टार का काम करती थी पर तुम अश्लील हो.’ दूसरे ने लिखा ‘सनी लियोनी बहुत दयालु और संवेदनशील इंसान हैं. ये लोग तो खुद नैतिकता का पाठ पढ़ाने वाले नियुक्त कर चुके हैं.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone)

मालूम हो केआरके के विवादित बयान उन्हें कानूनी पचड़े में फंसा चुकी है. सलमान खान की फिल्म राधे का निगेट‍िव रिव्यू और सलमान पर व्यक्त‍िगत ट‍िप्पणी करने की वजह से एक्टर ने उनके ख‍िलाफ केस किया है. सलमान की लीगल टीम ने बताया था कि उन्होंने केआरके पर माहान‍ि का केस किया है. इस केस के बाद केआरके ने पहले तो माफी मांगी थी पर बाद में उन्होंने सलमान को ही आंख दिखा दी.

Scroll to Top