KRK claims - Kangana Ranaut is dating Imran said- 'Didi did not expect this from you'

केआरके का दावा- इमरान को डेट कर रहीं कंगना रनौत, कहा- ‘दीदी आपसे ये उम्मीद नहीं थी’

मुंबई। अभिनेता व कथित क्रिटिक कमाल राशिद खान उर्फ केआरके सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो अक्सर किसी ना किसी से पंगा लेते रहते हैं। इस बार केआरके ने बॉलीवुड की ‘क्वीन’ एक्ट्रेस कंगना रनौत की पर्सनल लाइफ से जुड़ा एक ट्वीट किया। जिसे कुछ देर बाद ही उन्होंने डिलीट भी कर दिया।

क्या था केआरके का ट्वीट

केआरके ने कंगना रनौत की दो तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘ब्रेकिंग न्यूज- कंगना रनौत, इमरान नाम के एक इजिप्टएन (Egyptian) लड़के को डेट कर रही हैं। ये तो लव जिहाद है, दीदी आपसे ये उम्मीद नहीं थी।’ हालांकि कुछ देर बाद KRK ने ये ट्वीट डिलीट कर दिया। लेकिन इसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं फैंस को उम्मीद है कि कंगना इस पर जवाब जरूर देंगी।

कंगना का पोस्ट

28 जुलाई को कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था। इस पोस्ट में कंगना के साथ जो शख्स नजर आ रहा है, वो वही है जिसे केआरके ने इमरान बताया है। हालांकि अपने पोस्ट में कंगना ने शख्स को रिजवान बताया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

केआरके और विवाद

ऐसा पहली बार नहीं है जब केरआके ने कोई ऐसा ट्वीट किया है। वो अक्सर ऐसे ट्वीट करते हैं, जिनके चलते वो चर्चा में आ जाते हैं। वहीं दूसरी ओर कंगना रनौत किसी भी मुद्दे पर बेबाकी से अपनी बात रखती हैं।

Scroll to Top