Shershah movie : सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी की शेरशाह मूवी को रिलीज हुए काफी समय हो गया है पर अभी भी यह फिल्म दर्शकों को बहुत लुभा रही है. यही नहीं कियारा और सिद्धार्थ की फैन फॉलोइंग अलग-अलग तरह से अपना प्यार जता रही है. इसी क्रम में कियारा की एक नन्हीं फैन ने शेरशाह मूवी के आखिरी सीन को जोकि बहुत ही इमोशनल है, इनएक्ट किया है. इंस्टाग्राम पर यह वीडियो खूब देखा और पसंद किया जा रहा है.
कियारा जैसा लुक भी है इस फैन का – शेरशाह के इस सीन को इनएक्ट करने से पहले कियारा की इस छोटी फैन ने सेम वही कपड़े पहने हैं जो कियारा ने मूवी के आखिरी सीन में पहने थे. सफेद सलवार कमीज और लाल दुपट्टे में कियारा की ये फैन कियारा से कम सुंदर नहीं दिख रही.
केवल कपड़े ही नहीं इस नन्हीं फैन ने कियारा के इमोशंस भी वैसे ही कॉपी किए हैं. फिल्म में कैप्टन विक्रम बत्रा की गर्लफ्रेंड बनीं डिंपल चीमा (कियारा) जैसे फूटकर रोई थी, वैसे ही ये नन्हीं फैन भी रोती दिख रही है.
View this post on Instagram
नन्हीं फैन का नाम भी कियारा ही है – कियारा की इस फैन का नाम भी कियारा ही है. कियारा खन्ना नाम की इस छोटी सी लड़की ने राता लंबिया गाने को भी कॉपी किया है. बिलकुल कियारा जैसे कपड़ों और इमोशंस के साथ कियारा खन्ना ने डिंपल चीमा बनने में कोई कसर नहीं बाकी रखी. इंस्टाग्राम के यूजर्स ने छोटी कियारा के इमोशंस की बहुत सराहना की.
View this post on Instagram