नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने सोमवार को ट्विटर पर अपने फैंस से बातचीत करने के लिए ‘Askmeanythikg’ सत्र की मेजबानी की. एक्टर ने फैंस के साथ आमने-सामने बातचीत करते हुए कुछ दिलचस्प बातों का खुलासा भी किया. इनमें उनकी कार और उनकी इंस्पिरेशन को लेकर कुछ मजेदार बातें सामने आई हैं.
एवरेज कम देती है कार – उनके एक फैन ने कार्तिक से उनकी नई कार को लेकर सवाल कर लिया. उसने एक्टर से पूछा कि उनकी नई लेम्बोर्गिनी उरुस (Lamborghini Urus) कैसी है. उन्होंने लिखा, ‘#AskKartik भाई आपकी लम्बो कैसी है? ‘ जिस पर कार्तिक ने जवाब दिया, ‘एवरेज कम देती है.’ अब इतने बड़े एक्टर का ये आम लोगों वाला जवाब सुनकर उनके फैंस अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. ये सवाल जवाब वाला सेशन काफी चर्चा में है.
अप्रैल में खरीदी थी कार – बता दें कि कार्तिक ने इस साल अप्रैल में लेम्बोर्गिनी उरुस खरीदी थी. एक्टर ने इस खबर को अपने एक मजेदार इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने फैंस के साथ शेयर किया था. वीडियो पोस्ट करते हुए कार्तिक ने लिखा था, ‘खरीद ली…पर मैं शायद महंगी चीजों के लिए नहीं बना हूं’ वीडियो में वह अपनी नई कार के साथ पोज दे रहे थे. वीडियो में कार के पीछे कई गुब्बारे फूटते नजर आए थे.
#AskKartik karein ?
— Kartik Aaryan (@TheAaryanKartik) October 4, 2021
पहले से हैं ये लग्जरी गाड़ियां – बता दें कि एक्टर के पास इसके पहले से भी कई महंगी कारें हैं. इसके पहले भी वह लग्जरी गाड़ियों को लेकर सुर्खियां बटोर चुके हैं. लेम्बोर्गिनी खरीदने से पहले, कार्तिक ने वर्ष 2019 में अपनी मां को एक मिनी कूपर गिफ्ट में दी थी. इनके अलावा, एक्टर के पास एक बीएमडब्ल्यू है जिसे उन्होंने 2017 में खरीदा था.
You are at Usain Bolt speed, to complete your movies. What's the secret of your energy ? 🏃♂️🏃♂️ #AskKartik @TheAaryanKartik
— Prashant Singh (@SinghhPrashant) October 4, 2021
अक्षय कुमार से मिलती है एनर्जी – जब कार्तिक आर्यन के एक प्रशंसक ने उनसे उनकी एनर्जी का रहस्य पूछा, फैन ने लिखा, ‘आप अपनी फिल्मों को पूरा करने के लिए हुसैन बोल्ट की स्पीड में हैं. आपकी एनर्जी का राज क्या है? #AskKartik @TheAaryanKartik.’तो एक्टर ने जवाब दिया, ‘अक्षय सर.’
#AskKartik karein ?
— Kartik Aaryan (@TheAaryanKartik) October 4, 2021
कार्तिक के जन्मदिन पर होगा ‘धमाका’ – कार्तिक आर्यन ने ट्विटर सेशन के दौरान अपनी अपकमिंग नेटफ्लिक्स फिल्म ‘धमाका’ के बारे में भी हिंट दिया. उनके एक फैन ने लिखा, ‘धमाका कब रिलीज होगी #AskKartik #KartikAaryan.’ इसका जवाब देते हुए कार्तिक ने लिखा, ‘मेरे बर्थडे ट्रीट #dhamaka #askkartik का इंतजार करें.’ एक्टर इस साल नवंबर में 31 साल के हो जाएंगे.
मम्मी ने लगाई डांट – अपने फैंस को अलविदा कहने के लिए, एक्टर ने काफी मजेदार अंदाज अपनाया. उन्होंने यहां सीधे बाय लिखने की जगह लिखा है, ‘अच्छा चलो, मम्मी डांट रही है अब सोने का समय है!! #AskKartik .’ वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक ‘फ्रेडी’, ‘भूल भुलैया 2’ और ‘कैप्टन इंडिया’ में नजर आएंगे. ‘भूल भुलैया 2’ 22 मार्च 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.