मुंबई : बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) को लेकर ऐसी खबर आ रही है कि उन्होंने गुपचुप तरीके से अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा (Varun Vangera) संग सगाई कर ली है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये दोनों एक दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे थे अब इन लोगों ने सात फेरे लेने का फैसला कर लिया है. करिश्मा तन्ना की सगाई (Karishma Tanna Engagement) में उनके परिवार वाले और कुछ दोस्त ही शामिल हुए थे. 12 नवंबर को इस कपल ने एक-दूसरे को अंगूठी पहनाई.
अपने इंस्टाग्राम पर करिश्मा तन्ना ने केक की फोटो शेयर की है, जिस पर लिखा हुआ है बधाई. वहीं वरुण बंगेरा ने इंस्टाग्राम पर करिश्मा के संग एक कोजी फोटो शेयर की है. बिना बोले ही इन्होंने अपने फैंस को इस बात का इशारा दे दिया है कि शादी के बंधन में जल्द ही बंधने वाले हैं. वरुण बंगेरा और करिश्मा तन्ना की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के यहां हुई थी, जिसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई. जल्द ही इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई और एक दूसरे को डेट करने लगे.
View this post on Instagram
वरुण बंगेरा और करिश्मा तन्ना अपने रिश्ते को लेकर काफी गंभीर हैं, इसलिए कपल ने सगाई करने का फैसला ले लिया. अब फैंस को इस कपल की शादी का बेसब्री से इंतजार है. करिश्मा तन्ना इससे पहले उपेन पटेल और पर्ल वी पुरी को भी डेट कर चुकी हैं. करिश्मा का रिश्ता इन दोनों के संग ही लंबा नहीं चल पाया और अलग हो गए. अपने लंबे करियर में एक्ट्रेस ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. फैंस को बेसब्री से इंतजार है कि करिश्मा कब ऑफिशियल तौर पर अपने रिश्ते की बात बताएंगी.