मुंबई। सैफ अली खान आज अपना 51वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस वक्त एक्टर अपने पूरे परिवार के साथ मालदीव में हैं। 2 दिन पहले ही करीना और सैफ अपने बच्चों के साथ मालदीव रवाना हुए थे। करीना ने अपने सोशल मीडिया पर परिवार के साथ मालदीव से तस्वीरें शेयर की हैं।
रोमांटिक अंदाज में कपल
करीना ने दो तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में करीना के साथ सैफ अली खान, तैमूर और जेह नजर आ रहे हैं। करीना फ्लोरल प्रिंट ड्रेस में हैं जबकि सैफ अली खान सफेद कुर्ता पैजामा पहने हुए हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में करीना और सैफ पूल में हैं और वे समंदर की ओर देख रहे हैं। करीना ने कैप्शन में लिखा- ‘हैप्पी बर्थडे मेरी जिंदगी के प्यार को… अनंत काल तक और तुम्हारे साथ वह सब है जो मैं चाहती हूं वह है प्यार।
View this post on Instagram
सितारों ने दी बधाई
करीना की इन तस्वीरों पर मलाइका अरोड़ा ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘हैप्पी बर्थडे माई डियर सैफू।‘ वहीं सैफ की बहन सबा पटौदी ने लिखा ‘हैप्पी बर्थडे भाई…ढेर सारा प्यार, सुरक्षित रहो और जबरदस्त रहो।‘ अर्जुन कपूर ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे हमारे विभूति भइया। सबसे ज्यादा कूल को-एक्टर जिनके साथ मैंने स्क्रीन शेयर की है’।