Kangana's Twitter account suspended controversial tweet on Bengal election

कंगना का ट्वीटर अकाउंट सस्पेंड, बंगाल चुनाव पर लगातार कर रही थी विवादास्पद ट्वीट

मुंबई। कंगना रनौट सोशल  मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। देश हो या विदेश वो अपनी राय देने से पीछे कभी नहीं हटती। जिसके वजह से वो विवादों में घिरी रहती हैं। हाल ही में बंगाल चुनाव के दौरान कंगना ने कई ट्वीट किए। पश्चिम बंगाल में एक बार फिर से ममता बनर्जी की पार्टी की जीत हुई तो कंगना ने कई ट्वीट्स किए। अपनी पोस्ट में उन्होंने बंगाल हिंसा के खिलाफ अपनी राय रखते हुए TMC पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसके कुछ देर बाद ही कंगना का ट्विटर अकाउंट पर्मानेंटली सस्पेंड कर दिया गया।

कंगना रनौत अक्सर सोशल मीडिया पर बीजेपी और पीएम के सपोर्ट में नजर आती हैं। पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा पर कंगना टीएमसी पर निशाना साधते हुए ट्वीट्स कर रही थीं। कुछ देर पहले उन्होंने अपने पहले ट्वीट में लिखा- ‘मैं गलत थी, वह रावण नहीं है। वह तो सबसे अच्छा राजा था दुनिया में सबसे अच्छा देश बनाया, महान एडमिनिस्ट्रेटर था, विद्वान था और वीणा बजाने वाला और अपनी प्रजा का राजा था, वह तो खून की प्यासी राक्षसी ‘ताड़का’ है। जिन लोगों ने उनके लिए वोट किया, खून से तुम्हारे हाथ भी सने हैं।’#BengalViolence

रिपोर्ट्स के मुताबिक कंगना का अकाउंट पर्मानेंटली सस्पेंड कर दिया गया है। ट्विटर के प्रवक्ता ने साफ किया है कि ट्विटर नियमों के बार-बार उल्लंघन करने की वजह से ये एक्शन लिया गया है। हम अपनी सेवा पर हर किसी के लिए निष्पक्ष रूप से ट्विटर नियमों को लागू करते हैं।

Scroll to Top