गुवाहाटी: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि बीजेपी असम और पश्चिम बंगाल में भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है. पहले और दूसरे चरण की वोटिंग में सब साफ हो गया है. बीजेपी के पक्ष में एकतरफा वोटिंग हो रही है. उन्होंने इस दौरान कांग्रेस, राहुल गांधी और ममता सरकार पर तीखा हमला बोला.
Their (Congress) 5 guarantees (for Assam) speak of CAA. I can't understand who are the people who make these guarantees & how limited is their knowledge. Can a state law overrule a law passed by Parliament? They're misleading people. It's a display of mental bankruptcy: BJP chief pic.twitter.com/5HNdiw0oUb
— ANI (@ANI) April 3, 2021
जेपी नड्डा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में हम सरकार बनाने जा रहे हैं, नतीजे चौंकाने वाले होंगे. बंगाल की जनता ममता सरकार को हटाने के लिए बेचैन है. विधान सभा चुनाव में दो चरणों की वोटिंग के बाद साफ हो गया है कि टीएमसी जाने वाली है और बीजेपी आ रही है. बीजेपी की जीत निश्चित है.
उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी की दूसरी विधान सभा सीट तलाश रही हैं. उनके लोगों ने ही मुझे ये बताया. ये निश्चित है कि वो नंदीग्राम सीट से हारने वाली हैं. ये बात उन्हें भी पता है.
That is her (Mamata Banerjee) strategy, she will know. But we have info that she is looking for it (another constituency). Her people told me this. She will know it but it is certain that she is losing in Nandigram: BJP chief JP Nadda to ANI in Guwahati, Assam pic.twitter.com/8o4v0n5oT2
— ANI (@ANI) April 3, 2021
जेपी नड्डा ने असम के गुवाहाटी में कहा कि कांग्रेस ने असम के लोगों के लिए सीसीए पर 5 गारंटी स्कीम बनाई है. मुझे समझ नहीं आता ये कौन लोग हैं जो ऐसी गारंटी स्कीम बनाते हैं, उनके पास कितना कम नॉलेज है. क्या कोई राज्य पार्लियामेंट के कानून को बदल सकता है. ऐसे लोग जनता को गुमराह कर रहे हैं. ये उनके मानसिक दिवालियापन को दिखाता है.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि असम के लोगों ने बीजेपी-एनडीए को सपोर्ट करने का मन बना लिया है. पहले और दूसरे चरण में एकतरफा वोटिंग हुई. तीसरा चरण में क्या होगा वो भी साफ है. मैंने अपनी रैली भारी भीड़ देखी है. असम ने बीजेपी-एनडीए को वोट करने का फैसला लिया है. हम सरकार बनाएंगे.
उन्होंने आगे कहा कि 50 साल से बोडो उग्रवाद की समस्या थी. हजारों लोग मारे गए. पीएम मोदी राजनीतिक इच्छाशक्ति और गृह मंत्री अमित शाह की रणनीति ने इस समस्या को सुलझा दिया. असम के सीएम ने इसे लागू किया. हम लोगों की उम्मीद पर खरे उतरे. जिन लोगों ने हथियार उठाए हुए थे, उनकी जिम्मेदरी हमने ली और समाज का हिस्सा बनाया. ढाई से 3 हजार लोगों ने सरेंडर किया. इसके अलावा 4 हजार राइफल भी सरेंडर की गईं.
जेपी नड्डा ने कहा कि राहुल गांधी को असम के कल्चर के बारे में बहुत कम नॉलेज है. वो बदरुद्दीन अजमल के साथ मिलकर अवसरवाद की राजनीति कर रहे हैं. असम की पहचान श्रीमंत शंकरदेव, भूपेन हजारिका और गोपीनाथ बोरदोलोई हैं या फिर वो हैं.