नई दिल्ली। भारत और रूस के बीच आज से 13 दिन का संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू होने जा रहा है। आतंकवाद रोधी अभियानों पर केंद्रित यह अभ्यास रूस के वोल्गोग्राद शहर में होगा। वोल्गोग्राद वोल्गा नदी के पश्चिमी तट पर स्थित एक प्रमुख रूसी शहर है। इससे पहले सेना ने कहा कि ‘इंद्र’ अभ्यास का 12वां संस्करण द्विपक्षीय सुरक्षा सहयोग को मजबूत करने में एक और मील का पत्थर होगा और भारत-रूस के बीच लंबे समय की दोस्ती के बंधन को और मजबूत करने का काम करेगा।
12th Edition of Indo-Russia joint military Exercise #INDRA_2021 will be held at Volgograd, Russia from 01 to 13 Aug 2021, which will entail the conduct of counter-terror operations under the United Nations mandate.
Press Release: https://t.co/AAArB5M0Ki— Ministry of Defence, Government of India (@SpokespersonMoD) July 27, 2021
ट्वीट कर दी गई जानकारी
सेना ने कहा कि संयुक्त सैन्य अभ्यास के 12वें संस्करण में प्रत्येक पक्ष के 250 जवान भाग लेंगे। इस अभ्यास में अंतरराष्ट्रीय आतंकी समूहों के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र के संयुक्त बलों के ढांचे के तहत अनिवार्य आतंकवाद विरोधी अभियानों का संचालन शामिल होगा। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ए. भारत भूषण बाबू ने ट्वीट करके भारत और रूस की सेना के बीच होने वाले इस अभ्यास की जानकारी दी है।