Jammu and Kashmir: A team of foreign delegates reaches the valley welcomed in the traditional way

जम्मू-कश्मीर: विदेशी प्रतिनिधियों का दल पहुंचा घाटी, पारंपरिक तरीके से हुंआ स्वागत

नई दिल्ली: कश्मीर में जिला विकास परिषद चुनावों के बाद यूरोप और अफ्रीका के प्रतिनिधी घाटी के दौरे पर है। दो दिवसीय दौरे पर आए इस दल का पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया। यह लोग बडगाम जिले के मगम ब्लॉक पहुंचे है। यहां उन्होेनें  पंचायती राज और लोगों की समस्याओं से जुड़ी जानकारी प्राप्त की।

जानकारी के अनुसार इस दौरे के दौरान यह प्रतिनिधि मंडल 5 अगस्त, 2019 को अनुच्छेद 370 की समाप्ति और राज्य का दर्जा समाप्त होने के बाद केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में जानकारी लेगा। साथ ही डीडीसी के नव-निर्वाचित सदस्य कुछ प्रमुख नागरिकों और प्रशासनिक सचिवों के साथ बैठके करेंगे।

पिछले साल, अमेरिका सहित 17 देशों के प्रतिनिधियों ने जम्मू-कश्मीर का दौरा किया था। उस दल में वियतनाम, दक्षिण कोरिया, ब्राजील, उज्बेकिस्तान, नाइजर, नाइजीरिया, मोरक्को, गुयाना, अर्जेंटीना, फिलीपींस, नॉर्वे, मालदीव, फिजी, टोगो, बांग्लादेश और पेरू के राजदूत भारत आए थे। इसके अलावा यूरोपीय संघ के 23 सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल भी दो दिवसीय यात्रा पर जम्मू-कश्मीर गया था।

Scroll to Top