James McAvoy appeals to help India, Twinkle says this is real power

जेम्स मैकवॉय ने की भारत की मदद करने की अपील, ट्विंकल ने कहा ये होती है रियल पॉवर

मुंबई : कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में अब कई हॉलीवुड सितारे भारत की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. हॉलीवुड एक्टर जेम्स मैकवॉय ने भी भारत की मदद की बात कही है. वहीं जेम्स के इस कदम की तारीफ करते हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने उन्हें धन्यवाद दिया है और सोशल मीडिया पर जेम्स का वीडियो भी शेयर किया.

ट्विंकल ने दिया जेम्सवॉय का धन्यवाद
ट्विंकल ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में जेम्स भारत में पैनडेमिक के बारे में बात करते हुए सुनाई दे रहे हैं. वो कह रहे हैं कि, पूरी दुनिया जानती है कि इस वक्त भारत मे क्या हालात है और कैसे वहां लोग ऑक्सीजन की किल्लत से जूझ रहे हैं. इस मुश्किल वक्त में दैविक फाउंडेशन ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए काम कर रहा है. लेकिन इसके लिए बहुत सारे पैसे की जरूरत है. तो ऐसे में जो लोग मदद करना चाहते हैं, वो लिंक पर जाकर अपना सहयोग दे सकते हैं. मैं  उम्मीद है कि भारत में हालात जल्द ठीक हो जाएंगे.

वीडियो को शेयर करते हुए  ट्विंकल ने लिखा कि इस मुहिम में दैविक फाउंडेशन की मदद के लिए जेम्स मैकवॉय बहुत शुक्रिया. रियल लाइफ में भले ही जेम्स के पास एक्स-मैन के ऑल्टर ईगो चार्ल्स जेवियर की तरह टेलीपैथिक पावर ना हों, लेकिन उनके पास उतनी बड़ी शक्ति संवेदनशीलता है

बता दें कि हाल ही में ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार ने 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स ब्रिटेन से मंगाकर भारत में डोनेट किए थे. इसके साथ ही वो एक एनजीओ के साथ मिलकर भी कई लोगों की  मदद कर रही हैं. वहीं जेम्स के अलावा और भी कई हॉलीवुड सितारे हैं जो भारत की मदद कर रहे हैं.

Scroll to Top