Jahnavi Kapoor drove an e-rickshaw after quitting shooting

शूटिंग छोड़कर जाह्नवी कपूर ने चलाया ई-रिक्शा

जाह्नवी कपूर ने काफी कम समय में बॉलीवुड में बड़ा नाम कमा लिया है. उन्होंने कुछ ही फिल्मों के जरिए इतनी लोकप्रियता हांसिल कर ली है कि अब उनकी हर नई फिल्म का फैन्स को इंतजार रहता है. दिग्गज बॉलीवुड अदाकारा श्रीदेवी और फिल्ममेकर बोनी कपूर की बड़ी बेटी जाह्नवी यूं तो हिंदी सिनेमा में आने से पहले ही मशहूर हो गई थीं लेकिन उन्होंने हिंदी सिनेमा में अपने हुनर के जरिए खुद को साबित किया है.

जाह्ववी ने चलाया ई-रिक्शा

जाह्नवी फिल्मों की शूटिंग के दौरान बीच-बीच में मौज-मस्ती करने में यकीन रखती हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म गुड लक जैरी से अपनी कुछ वीडियो और तस्वीरें साझा की हैं. इन वीडियोज में से एक में वह ई-रिक्शा चलाती नजर आ रही हैं. क्रू के सदस्य यात्रियों की सीटों पर बैठे नजर आ रहे हैं. जाह्नवी ई-रिक्शा चला रही हैं और यात्री कहते नजर आ रहे हैं कि हमें बचाओ.

बहन के साथ शेयर की तस्वीर

जाह्नवी कपूर ने अपनी बहन खुशी कपूर की भी तस्वीरें साझा की हैं, जो कि उनके साथ शूटिंग सेट पर जाती नजर आ रही हैं. जाह्नवी ने खुशी के साथ अपनी तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा- फिल्म की शूटिंग करने में बहुत मजा आता है. बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब जाह्नवी शूटिंग सेट पर मौज मस्ती करती नजर आ रही हैं. इससे पहले भी गुड लक जैरी के सेट से उनकी तस्वीरें और वीडियो सामने आए थे.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Filmfare (@filmfare)

उनकी जो तस्वीरें और वीडियो सामने आईं उनमें जाह्नवी कपूर शूटिंग सेट पर क्रिकेट का मजा लेती नजर आई थीं. वह लंबे-लंबे शॉट मारती नजर आईं और उनके आस-पास ही उनका क्रू भी खड़ा नजर आया.

Scroll to Top