Jack Ma ready to bow to Chinese government approves regulations of regulator

जैक मा चीन की सरकार के सामने झुकने को तैयार, रेगुलेटर के नियमों को किया मंजूर

चीन| चीन के सबसे अमीर शक्स रहे जैक मा चीन की सरकार के सामने झुकने को तैयार हो गए हैं। जानकारी मिली है कि एंट ग्रुप ने रेग्युलेटर को कंपनी के रीस्ट्रक्चरिंग की मंजूरी दे दी है। रीस्ट्रक्चरिंग के बाद जैक मा की फिनटेक कंपनी एक होल्डिंग कंपनी बन जाएगी लेकिन इससे जैक मा को चीनी की सरकार के शिकंजे से मुक्ति मिल जाने की उम्मीद है।
इस रिस्ट्रक्चरिंग के बारे में 11 फरवरी को चीन के नए साल की छुट्टी की शुरूआत से पहले घोषणा की जा सकती है। जानकारी के मुताबिक होल्डिंग कंपनी में एंट के सभी व्यवसायों को एक में मिला दिया जाएगा। इसमें टेक्नोलॉजी और पेमेंट प्रोसेसिंग भी शामिल है। एंट के पुनर्गठन का समझौता जैक मा के व्यापार साम्राज्य को लेकर चल रही चिंताओं को कम करेगा।
जैक मा की मुसीबत तब बढ़ गई थी जब पिछले साल 24 अक्टूबर को उन्होंने चीन के रेगुलेटरी सिस्टम पर कमेंट किया था। इसके चलते उनकी कंपनी के 37 अरब डॉलर के दुनिया के सबसे बड़े आईपीओ को रोक दिया गया था। इसकी दो बाजारों हांगकांग और शंघाई में लिस्टिंग होनी थी।

Scroll to Top