Its download number is more than the population of the whole world, this Google app broke all the records

पुरी दुनिया की आबादी से ज़्यादा है इसका डाउनलोड नंबर, गूगल के इस ऐप ने तोड़े सभी रिकॉर्ड

एंड्रायड के लिए गूगल के यूट्यूब ऐप ने अब 10 बिलियन डाउनलोड को भी पार कर लिया है, और हैरानी की बात ये है कि ये पूरी दुनिया की कुल आबादी से भी ज़्यादा है.

गूगल (Google) हमारे लाइफ का एक ज़रूरी हिस्सा है, और यही वजह है कि शायद हम अपनी लाइफ के कई ज़रूरी चीजों के बारे में इसपर ही सर्च करते हैं. पूरी दुनिया में गूगल के कई प्रोडक्ट है, जिससे हमारे काम आसान होते हैं, इसके सभी प्रोडक्ट काफी पॉपुलर हैं. इसी बीच रिपोर्ट मिली है कि गूगल के यूट्यूब ने डाउनलोड होने के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. हैरानी की बात ये है इसके डाउनलोड नंबर पूरी दुनिया की कुल आबादी से भी ज़्यादा है. आइए जानते हैं इसकी पूरी डिटेल.

रिपोर्ट के मुताबिक जुलाई 2021 तक मौजूदा समय में दुनिया की अनुमानित जनसंख्या 7.9 बिलियन  है. गूगल के मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रायड ने इस साल 3 बिलियन डिवाइस एक्टिवेशन को पूरा किया है, जिसके साथ ही प्ले स्टोर पर उपलब्ध ऐप्स की संख्या बढ़कर 2.89 मिलियन हो गई.

अगर आपको लगता है कि ये चौंका देने वाले नंबर हैं, तो जान लें कि एंड्रायड के लिए गूगल के यूट्यूब ऐप ने अब 10 बिलियन डाउनलोड को भी पार कर लिया है. ये पूरी दुनिया की कुल अनुमानित जनसंख्या से भी ज़्यादा है.

Android फोन में गूगल स्यूट का हिस्ता है Youtube

ध्यान देने वाली बात ये है कि यूट्यूब सभी एंड्रायड फोन में, गूगल स्यूट का एक हिस्सा है, लेकिन फिर भी, 10 बिलियन एक चौंका देने वाला नंबर है. प्ले स्टोर पर दूसरा सबसे पॉपुलर ऐप फेसबुक है,  जिसके 7 बिलियन से भी ज़्यादा डाउनलोड हैं. वॉट्सऐप 6 बिलियन से ज़्यादा डाउनलोड के साथ तीसरे स्थान पर है, फेसबुक मैसेंजर 5 बिलियन से ज़्यादा डाउनलोड के साथ चौथे स्थान पर है, वहीं इंस्टाग्राम 3 बिलियन से ज़्यादा डाउनलोड के साथ पांचवे स्थान पर आता है.

इसके साथ ही, TikTok के 2 बिलियन से ज़्यादा डाउनलोड किए गए हैं. पॉपुलर गेम सबवे सर्फर्स 1 बिलियन से ज़्यादा डाउनलोड के साथ है. फेसबुक लाइट 2 बिलियन डाउनलोड, Microsoft Word और Microsoft Powerpoint 2 बिलियन के बहुत करीब और  स्नैपचैट के 1 बिलियन से अधिक डाउनलोड किए गए हैं.

आश्चर्यजनक रूप से नेटफ्लिक्स और ट्विटर इस डाउनलोड लिस्ट में और नीचे आते हैं. नेटफ्लिक्स जैसे वीडियो स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म ने सोशल माइक्रोब्लॉगिंग साइट, ट्विटर को 1.5 बिलियन से ज़्यादा डाउनलोड के साथ पीछे कर दिया है.

Scroll to Top