IPL season-14: England Test series schedule may change for the remaining 31 matches, BCCI requests ECB

IPL सीजन-14: बचे हुए 31 मैचों के लिए बदल सकता है इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल, BCCI ने ECB से की गुजारिश

नई दिल्ली। कोरोना वायरस का साया आईपीएल पर भी पड़ा था। कुछ खिलाड़ियों और स्टाफ मेंबर के संक्रमित होने मे बाद आईपीएल के 14वें सीजन को स्थगित कर दिया गया था। लीग के बचे हुए मुकाबलों का असर अब भारत-इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज पर पड़ सकता है। माना जा रहा है कि इस सीरीज के शेड्यूल में बदलाव किया जा सकता है, जिसके लिए बीसीसीआई ने इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) से गुजारिश की है।

BCCI ने ECB से गुजारिश की

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक BCCI ने ECB से गुजारिश की है कि वह पांच टेस्ट मैचों की सीरीज को एक सप्ताह पहले शुरू कर दें। इससे बीसीसीआई को आईपीएल के 14वें सीजन के बचे हुए मैच कराने के लिए अतिरिक्त समय मिल जाए। आईपीएल 2021 के 31 मैच होने बाकी हैं, जिन्हें सितंबर 2021 में कराने की योजना है। हालांकि, बीसीसीआई की ओर से अभी तक इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

पूर्व कप्तान अथर्टन ने की पुष्टी

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइक अथर्टन ने इसकी पुष्टि की। अथर्टन ने दोनों देशों के बोर्ड के बीच चर्चा होने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्थगित आईपीएल को पूरा करने के लिए बीसीसीआई ने ईसीबी से टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच को एक सप्ताह पहले कराने के बारे में पूछा है। इसमें कहा गया है कि संबंधित बोर्ड के बीच अनौपचारिक चर्चा हुई, क्योंकि कोविड-19 महामारी के कारण क्रिकेट शेड्यूल काफी प्रभावित हुआ है।

इंग्लैंड में भारतीय टीम का लंबा टूर
भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने के बाद करीब छह सप्ताह इंग्लैंड में बिताएगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ यह मुकाबला साउथम्पटन में 18-22 जून तक खेला जाएगा। वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज का पहला मैच नॉटिंघम में 4 से 8 अगस्त तक होगा। उसके बाद लॉर्ड्स में 12-16 अगस्त, लीड्स में 25-29 अगस्त, ओवल में 2 से 6 सितंबर और मैनचेस्टर में 10-14 सितंबर तक होगा।

Scroll to Top