चेन्नई। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल के दूसरे फेज की तैयारियों के लिए चेन्नई पहुंच चुके हैं। कप्तान यहां से टीम के अन्य खिलाड़ियों के साथ यूएई रवाना होंगे। यूएई में 19 सितंबर से 15 अक्टूबर तक आईपीएल के बाकि मैच खेले जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल भारतीय खिलाड़ी 13 अगस्त को यूएई के लिए रवाना हो सकते हैं।
सीएसके ने किया ट्वीट
धोनी के चेन्नई पहुंचने पर सीएसके ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। अपने ट्वीट में टीम ने धोनी की फोटो के साथ लिखा, “लॉयन डे एंट्री।” धोनी के साथ उनकी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा भी चेन्नई पहुंची हैं। आईपीएल 2021 के दूसरे फेज का पहला मैच मुंबई इंडियंस और सीएसके के बीच 19 सितंबर खेला जाना है। सीएसके के सीईओ केएस विश्वनाथन ने बताया कि टीम में शामिल भारतीय खिलाड़ी जो भी जाने के लिए पूरी तरह तैयार होंगे वो 13 अगस्त को यूएई के लिए रवाना हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि यूएई रवाना होने से पहले चेन्नई में टीम कैम्प नहीं लगाया गया है।
Lion Day Entry 🔥
📍Anbuden Chennai#ThalaDharisanam #WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/Ci2G4vBuEQ
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) August 10, 2021
कोरोना के चलते स्थगित हुई थी लीग
आईपीएल 2021 के दूसरे फेज में सीएसके की टीम 19 सितंबर को मुंबई इंडियन्स के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। भारत में खेले जा रहे आईपीएल के 14वें सीजन के दौरान कुछ खिलाड़ी और स्टाफ मेंबर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके चलते लीग के स्थगित कर दिया गया था। लीग के स्थगित होने से पहले तक सीएसके की टीम सात मैचों में 10 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल पर दूसरे पायदान पर मौजूद थी।
15 अक्टूबर को होगा फाइनल
इससे पहले बीसीसीआई ने आईपीएल फेज- 2 के शेड्यूल की घोषणा की थी। आईपीएल 2021 के बाकी बचे 31 मैच 19 सितंबर से यूएई में खेले जाएंगे। फेज-2 का पहला मैच 19 सितंबर को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। 27 दिन के अंदर सभी 31 मुकाबले खेले जाएंगे। इसमें से दुबई में 13, शारजाह में 10 और अबु धाबी में 8 मुकाबले होंगे।
इस दौरान 7 डबल हेडर्स मुकाबले भी होंगे। समय की बात करें, तो पहला मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से और डबल हेडर में दूसरा मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 8 अक्टूबर को होगा। नॉक-आउट राउंड में 10 अक्टूबर को क्वालिफायर-1, 11 अक्टूबर को एलिमिनेटर और 13 अक्टूबर को क्वालिफायर-2 के मैच होंगे। फाइनल 15 अक्टूबर को दुबई में होगा।