दुबई। आईपीएल के 13वें सीजन का आज आखिरी डबल हेडर मुकाबला होगा। यह दोनों मुकाबले ही करो या मरो जैसे हैं। पहला मुकाबला दोपहर 3:30 बजे अबु धाबी में चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच होगा। इसके बाद दूसरा मुकाबला दुबई में शाम 7:30 बजे कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला होगा।
पहले मुकाबले को पंजाब को हर हाल में जीतना होगा। पंजाब के 13 मैचों 12 पॉइंट्स हैं। चेन्नई पहले ही प्ले-ऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। ऐसे में अगर चेन्नई यह मैच जीत जाती है, तो पंजाब के लिए प्ले-ऑफ के दरवाजे पूरी तरह बंद हो जाएंगे।
वहीं कोलकाता और राजस्थान के बीच शाम को होने वाला मुकाबला भी एलिमिनेटर की तरह होगा। दोनों टीमों के 12-12 पॉइंट्स हैं और टॉप-3 टीमों के पॉइंट्स 14 या उससे ज्यादा हैं। ऐसे में दोनों में से जो भी टीम यह मैच हारेगी, वह टूनार्मेंट से बाहर हो जाएगी।