Intimate relationship turned into a nightmare, the woman reached the hospital

इंटिमेट रिलेशन बुरे सपने में हुआ तब्दील, Hospital पहुंच गई महिला

वॉशिंगटन : इंटिमेट रिलेशन (Intimate Relation) बनाने के दौरान एक अमेरिकी कपल (US Couple) के साथ कुछ ऐसा हुआ कि महिला अस्पताल पहुंच गई. पहली बार संबंध बना रहा बॉयफ्रेंड ज्यादा जोश में आ गया और यही जोश उसकी गर्लफ्रेंड के लिए भारी पड़ गया. कपल ने अपना यह अनुभव खुद एक टीवी शो में बयां किया है. कुछ महीनों की डेटिंग के बाद अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए दोनों ने सहमति से शारीरिक संबंध बनाने का फैसला लिया था, लेकिन ये फैसला कड़वी याद में बदल गया.

House Party में हुई थी मुलाकात – ‘डेली स्टार’ की खबर के अनुसार, जेनिफर और ग्रेग (Jennifer & Gregg) की मुलाकात एक हाउस पार्टी में हुई थी. इसके बाद दोनों डेटिंग (Dating) करने लगे और करीब एक महीने बाद जेनिफर ने इस रिश्ते को आगे बढ़ाने का सोचा. दोनों घर पर मिले और इंटिमेट रिलेशन बनाने लगे. इस दौरान, ग्रेग बहुत ज्यादा जोश में आ गया, जिसकी वजह से जेनिफर को अस्पताल जाना पड़ा.

Girlfriend उछलकर दीवार से टकराई  – टीवी शो में अपने अनुभव बयां करते हुए ग्रेग ने कहा, ‘मैं पहली बार ऐसा कुछ कर रहा था, इसलिए काफी ज्यादा जोश में था. फोरप्ले के बाद जब हम आगे बढ़े तो मेरा जोश और बढ़ गया. मैं जल्दी से सबकुछ करना चाहता था. इसी फेर में मैंने इतनी ज्यादा ताकत लगा दी कि जेनिफर उछलकर दीवार से जा टकराई. उसका सिर दीवार में फंस गया’.

‘बेहद डराने वाला था वो मंजर’ – ग्रेग ने बताया कि वो बेहद डराने वाला मंजर था. मुझे लगा कि मैंने जेनिफर को मार डाला है. मैं तुरंत उसे लेकर अस्पताल पहुंचा, उसके सिर में चोट आई थी. जेनिफर ने कहा, ‘दीवार से सिर टकराने के बाद मैं बेसुध हो गई. मुझे कुछ देर तक होश नहीं आया. ग्रेग का वजन ज्यादा था और उसने काफी तेज फ़ोर्स लगाया था, जिसकी वजह से मेरा सिर दीवार से जा टकराया’. हालांकि, अब दोनों उस घटना को भूलकर अपने रिश्ते को मजबूत करने में लगे हैं.

Scroll to Top