नई दिल्ली। देश में कोरोना की मार ने विमानन उद्योग को भी काफी नुकसाना पहुंचाया है। नागरिक विमानन के महानिदेशक (डीजीसीए) ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि कोरोनावायरस के चलते अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ान सेवा के स्थगन को 30 जून तक बढ़ा दिया गया है। डीजीसीए ने इससे पहले 26 जून, 2020 को जारी किए गए अपने बयान में संशोधन कर कमर्शियल फ्लाइट पर आंशिक पाबंदी लगाने का आदेश जारी किया, डीजीसीए ने ये भी कहा कि अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट कुछ चुनिंदा रूट पर उड़ान भर पाएंगी लेकिन ये मामले पर निर्भर करता है।
कोविड- 19 महामारी की वजह से 23 मार्च, 2020 से भारत में अंतर्राष्ट्रीय यात्री सेवा को स्थगित रखा हुआ है। लेकिन विशेष अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट वंदे भारत मिशन के तहत मई से काम कर रही थी, और द्विपक्षीय ‘एयर बबल’ व्यवस्था के तहत चुनिंदा देशों में जुलाई से सेवाएं जारी हैं।
भारत ने 27 देशों के साथ एयर बबल करार किया था, इसमें यूएस, यूके, यूएई, केन्या, भूटान और फ्रांस जैसे देश शामिल हैं। दो देशों को बीच हुए एयर बबल करार के तहत देशों की एयरलाइन्स की विशेष अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट दोनों देशों की क्षेत्र में उड़ान भर सकती हैं।