Indore administration sealed five firecracker factories and warehouses for not meeting the safety standards.

सुरक्षा के तय मापदंड पूरे नहीं करने पर इंदौर प्रशासन ने पांच पटाखा फैक्ट्री व गोदाम किए सील

इंदौर। हरदा में पटाखा फैक्ट्री में लगी आग की घटना के बाद मंगलवार को इंदौर कलेक्टर के निर्देश पर राऊ व महू क्षेत्र की पटाखा फैक्ट्री व गोदामों पर जांच करने के लिए एसडीएम व प्रशासन की टीमें पहुंची। जांच में सुरक्षा के तय मापदंड न मिलने पर पांच पटाखा फैक्ट्री व गोदामों को टीम ने सील कर दिया। एसडीएम राकेश परमार के साथ पुलिस प्रशासन ने राऊ में बापू कृपा फायर वर्क्स का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में सुरक्षा मानकों की पूर्ति नहीं पाए जाने पर मौके पर ही फैक्ट्री को सील करने की कार्यवाही की गई। महू के एसडीएम विनोद राठौर ने अपने क्षेत्र के पटाखा संग्रहण के गोदामों और उनकी दुकानों की जांच की। इसमें सुरक्षा के सभी उपकरणों, पानी, रेती, वेंटिलेशन आदि व्यवस्था एवं लाइसेंस की शर्तों, क्षमता के अनुसार स्टाक का मिलान आदि बिंदुओं पर 15 लाइसेंस धारक पटाखा गोदामों की जांच की।

महू में चार गोदामों पर राऊ और महू की पटाखा फैक्ट्री व गोदामों पर पहुंची प्रशासन की टीमें, स्टाक व अन्य बिंदुओं पर की जांच।

एक्शन: महू में चार स्थानों के गोदामों पर कमियां पाए जाने पर उन्हें सील किया गया है। इनमें रवि फायर वर्क्स सुरेश फेरवानी अम्बाचंदन, फर्म श्याम सुंदर जसवानी अम्बाचंदन, लक्ष्मी फायर वर्क्स इंडस्ट्री प्रो नरेश बालचंदानी दतोदा, लक्ष्मी फायर वर्क्स प्रो. जमनादास बालचंदानी शामिल हैं। इन चारों फर्म्स के सभी लाइसेंस के गोडाउन को सील किया गया है। प्रशासन द्वारा आगामी दिनों में पटाखा फैक्ट्री व गोदामों की जांच की जाएगी।

 

Scroll to Top