IndiGo Flight Cancellation Crisis LIVE Updates: IndiGo has claimed that it has restored connectivity to 135 out of 138 destinations today, operating more than 1,500 flights. The airline reassured passengers that operations will return to normal soon. However, as of December 6, over 850 IndiGo flights were cancelled, adding to the growing frustration.

Indigo Flight Cancellation: इंडिगो का दावा- आज 68% फ्लाइट्स हुईं ऑपरेट, 95% रूट्स पर कनेक्टिविटी बहाल, पर मंत्रालय ने कहा- तय है कार्रवाई!

Indigo Flight Cancellation Crisis Updates: इंडिगो ने दावा किया है कि एयरलाइन ने आज 138 में से 135 डेस्टिनेशन्‍स पर कनेक्टिविटी बहाल करते हुए 1500 से अधिक फ्लाइट्स ऑपरेट की हैं. इंडिगो ने भरोसा दिलाया है कि जल्‍द ही सभी फ्लाइट्स के ऑपरेशन सामान्‍य हो जाएंगे. आपको बता दें कि पांचवे दिन यानी 6 दिसंबर को भी इंडिगो की 850 से अधिक फ्लाइट्स कैंसल रहीं.
फ्लाइट कैंसलेशन की वजह से मची अफरा-तफरी और इंडिगो के रुख से केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय बेहद खफा है. स्थिति में लगातार सुधार नहीं दिखने के चलते मंत्रालय में अब टाइम बाउंड अल्‍टीमेटम दिया है. इस अल्‍टीमेटम में इंडिगो को रविवार रात आठ बजे तक उन सभी पैसेंजर्स का किराया वापस करने के लिए कहा है, जिनकी बीते दिनों फ्लाइट कैंसल हुई हैं. साथ ही, जिन पैसेंजर्स का बैगेज अभी भी एयरपोर्ट पर फंसा हुआ है, उसे 48 घंटे के भीतर घर पहुंचाने के लिए कहा गया है.
आपको बता दें कि इंडिगो संकट के चलते बीते चार दिनों से जारी फ्लाइट कैंसलेशन्‍स ने पैसेंजर्स को बेहाल कर दिया है. हालात इस कदर बिगड़ गए कि गृहमंत्री अम‍ित शाह को हस्‍तक्षेप करते हुए नागरिक उड्डयन मंत्रालय से बात करनी पड़ी. इसके बाद, फ्लाइट कैंसलेशन, घंटों लंबे डिले, रूट डिसरप्शन और एयरपोर्ट्स पर मची अफरा-तफरी को पटरी में लाने के लिए खुद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू को खुद मोर्चा संभालना पड़ा. इसके बाद, इंडिगो के ऑफिशियल्‍स को एक बार फिर ताब किया गया. मीटिंग में उड्डयन मंत्री इंडिगो के रुख से असंतुष्‍ट नजर आए. मीटिंग में हालात को सामान्‍य करने के लिए आवश्‍यक दिशानिर्देश दिए गए.
इस बीच उड्डयन मंत्री ने यह भी साफ कर दिया कि हमें कोई मजबूर नहीं कर सकता है. हालात सामान्‍य होने के बाद इंडिगो पर कार्रवाई भी होगी और मोटा जुर्माना भी लगेगा. इसके बाद, इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स सामने आए और माफी मांगते हुए उन्‍होंने माना कि 5 दिसंबर को एयरलाइन की 1000 से अधिक फ्लाइट कैंसल हुईं. इंडिगो सीईओ ने माना कि उसकी ऑपरेशनल चेन में एक साथ आई कई तकनीकी और स्टाफिंग चुनौतियों के कारण फ्लाइट ऑपरेशंस में प्रॉब्‍लम आईं. एयरलाइन ने कहा कि कुछ दिन का समय लग सकता है.
संकट खत्‍म करने के लिए डीजीसीए के ताबड़तोड़ एक्शन
नई फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन्‍स (FDTL) पॉलिसी को अस्थायी तौर पर ताक में रख दिया गया है, जिससे इंडिगो फ्लाइट ऑपरेशंस को सामान्‍य किया जा सके
सभी एयरलाइन्‍स खासकर इंडिगो को यह निर्देश दिए गए हैं कि वे हर पैसेंजर को सही समय पर सही अपडेट दें, जिससे किसी भी तरह की भ्रम की स्थिति न बन पाए.
रद्द फ्लाइट्स का पूरा ऑटोमेटिक रिफंड अनिवार्य कर दिया गया है. अब पैसेंजर्स को अपने एयर फेयर रिफंड के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा.
लंबे समय से एयरपोर्ट पर फंसे पैसेंजर्स खासकर सीनियर सिटिजन और दिव्यांग पैसेंजर्स को तुरं होटल, फूड और स्‍पेशल असिस्‍टेंस उपलब्‍ध कराया जाए.
एक हाईलेवल कमेटी भी गठित की गई है, जो यह पता लगाएगी कि सिस्टम ब्रेकडाउन के असली वजह क्‍या थी.
बीते 48 घंटे से जारी कवायद के बीच पैसेंजर्स की स्थिति जस की तस बनी हुई है. देश के कई एयरपोर्ट्स पर पैसेंजर्स की भारी भीड़ अलग-अलग तरह की परेशानियों से जूझ रही हैं. ऐसे आज इंडिगो, डीजीसीए, उड्डयन मंत्रालय से जुड़ी हर LIVE अपडेट जानने के लिए पढ़ते रहें.

Scroll to Top