India reached second place in T20 ranking ...

टी-20 रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचा भारत…

दुबई। शीर्ष पर काबिज इंग्लैंड के खिलाफ 12 मार्च से शुरू होने वाली पांच मैचों की सीरीज से पहले भारत आईसीसी की पुरुष टी-20 टीम रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। इंग्लैंड अभी भारत से सात अंक आगे है। वह इससे पहले तीसरे स्थान पर था लेकिन आस्ट्रेलिया की हाल में न्यूजीलैंड के हाथों 2-3 की हार से भारतीय टीम आगे बढ़ने में सफल रही। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच हालांकि केवल एक अंक का अंतर है। फिंच ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम तीन टी20 मैचों में 69, 79 और 36 रन बनाए जिससे वह दो पायदान आगे बढ़ने में सफल रहे। मार्टिन गुप्टिल ने दो अर्धशतकों की मदद से आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में 218 रन बनाए जिससे वह तीन पायदान ऊपर आठवें स्थान पर पहुंचने में सफल रहे।

केएल राहुल एक पायदान नीचे

टी-20 बल्लेबाजी तालिका में केएल राहुल एक पायदान नीचे तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं । कप्तान विराट कोहली पहले की तरह छठे स्थान पर बने हुए हैं। राहुल के 816 रेटिंग अंक हैं तथा वह इंग्लैंड के डाविड मलान (915 अंक) और आस्ट्रेलिया के आरोन फिंच (830) के बाद तीसरे स्थान पर है। कोहली के 697 अंक हैं।

Scroll to Top