India England 3rd Test: Ishant to become second Indian fast bowler to play 100 Tests

भारत इंग्लैंड तीसरा टेस्ट: इशांत 100 टेस्ट खेलने वाले दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज बनेंगे

अहमदाबाद। भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 24 फरवरी से अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेला जाएगा। यदि इस मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा खेलते हैं तो वह एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। यह उनके करियर का 100वां मैच होगा। इसके साथ ही इशांत टेस्ट मैचों का शतक जमाने वाले भारत के दूसरे तेज गेंदबाज और ओवरऑल 11वें क्रिकेटर बन जाएंगे। भारतीय तेज गेंदबाजों में उनसे पहले सिर्फ कपिल देव ही यह उपलब्धि हासिल कर पाए हैं।

इशांत शर्मा टेस्ट क्रिकेट में सबसे धीमी गति से 300 विकेट के माइलस्टोन तक पहुंचने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 98 टेस्ट में यह अचीवमेंट हासिल की। सबसे तेज 300 विकेट तक पहुंचने का रिकॉर्ड भी एक अन्य भारतीय गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन के नाम है। अश्विन ने 54 टेस्ट मैचों में 300 विकेट पूरे किए थे।

इशांत के 99 टेस्ट में भारत ने 45 जीते
इशांत शर्मा ने अब तक जो 99 टेस्ट मैच खेले हैं उनमें टीम इंडिया को 45 में जीत मिली है। 30 में हार का सामना करना पड़ा और 24 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। उनकी मौजूदगी में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 25 में 11 टेस्ट में जीत मिली है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 15 में 8 और वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 में से 7 टेस्ट मैचों में जीत मिली। इंग्लैंड के खिलाफ इशांत की मौजूदगी में भारत ने 19 टेस्ट खेले। इनमें से 5 में ही जीत मिली है।

198 बल्लेबाजों को कैच आउट कराया, 58 को बोल्ड किया
इशांत ने अब तक 99 टेस्ट मैचों में 302 विकेट लिए हैं। इनमें से 198 बल्लेबाजों को उन्होंने कैच आउट करवाया। 58 विकेट बोल्ड के रूप में और 46 विकेट एलबीडब्ल्यू के रूप में लिए हैं। इशांत ने दाएं हाथ के बल्लेबाजों को 193 बार और बाएं हाथ के बल्लेबाजों को 109 बार आउट किया है।

एलेस्टेयर कुक को 11 बार आउट किया
इंग्लैंड के पूर्व ओपनर और कप्तान एलेस्टेयर कुक को इशांत ने अपने करियर में सबसे ज्यादा 11 बार आउट किया है। ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लार्क, रिकी पोंटिंग और शेन वाटसन के साथ-साथ इंग्लैंड के इयान बेल को इशांत ने 7-7 बार आउट किया है। इंग्लैंड के जोस बटलर को उन्होंने पांच बार आउट किया है।

Scroll to Top