भारत में कोविड-19 वैक्सीनेशन का आंकड़ा 100 करोड़ के पार पहुंच गया है. इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट करके देश को बधाई दी है. उन्होंने लिखा है, ”बधाई हो भारत! दूरदर्शी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के समर्थ नेतृत्व का यह प्रतिफल है.
बधाई हो भारत!
दूरदर्शी प्रधानमंत्री श्री @NarendraModi जी के समर्थ नेतृत्व का यह प्रतिफल है।#VaccineCentury pic.twitter.com/11HCWNpFan
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) October 21, 2021
देश ने रचा नया इतिहास
देश ने आज नया इतिहास रच दिया है. भारत ने वैक्सीन की 100 करोड़ डोज़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इस मौके पर देश में बीजेपी जश्न मना रही है. भारत दुनिया का पहला देश बन गया है जिसने इतनी तेजी से इतने बड़े आंकड़े को छुआ है.
अबतक वैक्सीन की कितनी डोज़ लगीं?
कोविन पोर्टल से प्राप्त जानकारी के मुताबिक देश में टीके की 99.7 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं. लगभग 75 प्रतिशत वयस्कों को टीके की कम से कम एक खुराक लग चुकी है जबकि 31 प्रतिशत आबादी को दोनों खुराक लग चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा, ‘‘टीके की 100 करोड़ खुराक लगाने के बाद हम मिशन के तहत सुनिश्चित करेंगे कि जिन्हें पहली खुराक लग चुकी हैं उन्हें दूसरी खुराक भी लगे ताकि कोविड-19 से उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.’’ केंद्र ने कहा कि जिन गांवों में शत प्रतिशत टीकाकरण हो चुका हैं उन्हें 100 करोड़ खुराक लगाने की उपलब्धि मनाने के लिए इस अभियान में अहम स्वास्थ्य कर्मियों की प्रशंसा में पोस्टर बैनर लगाने चाहिए.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ऑडियो विजुअल फिल्म लॉन्च करेंगे
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया 100 करोड़ कोरोना वैक्सीनेशन के लक्ष्य पुरा होने पर एक गीत और एक ऑडियो विजुअल फिल्म लॉन्च करेंगे. इसके अलावा वह केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ आज 100 करोड़ कोरोना वैक्सीनेशन के लक्ष्य पुरा होने पर स्पाइसजेट द्वारा आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. स्पाइसजेट के सीएमडी डॉ अजय सिंह भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगें.
गाजियाबाद में रहेंगे जेपी नड्डा स्वास्थ्यकर्मियों का करेंगे सम्मान
बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा आज गाजियाबाद के एक वैक्सीनेशन सेंटर पर रहेंगे और वहां स्वास्थ्यकर्मियों को सम्मानित करेंगे. नड्डा पहले इंदिरापुरम स्थित मानसरोवर भवन का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद वह सौ करोड़ देशवासियों को कोरोना का टीका लगने के अवसर पर आयोजित होने वाले धन्यवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे. धन्यवाद कार्यक्रम मोहननगर के आईटीएस कॉलेज के सभागार में होगा. बीजेपी के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया कि नड्डा में पहले सुबह 11:30 बजे कैलाश मानसरोवर भवन पहुंचेंगे. दोपहर 12.15 से 1.30 बजे के बीच इंद्रप्रस्थ कॉलेज साहिबाबाद में वैक्सिनेशन योद्धाओं का सम्मान करेंगे. इसके बाद वह दोपहर 01:45 बजे आईटीएस में धन्यवाद कार्यक्रम को सम्बोधित करेंगे. उन्होंने बताया कि बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल के साथ उन्होंने मानसरोवर भवन में तैयारियों का जायजा लिया है.
पीएम मोदी के सशक्त नेतृत्व के कारण संभव हुआ वैक्सीनेशन का 100 करोड़ का आंकड़ा- BJP
बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह कोयंबटूर में मौजूद रहेंगे, जबकि सांसद और पार्टी के महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम लखनऊ में मौजूद रहेंगे. अरुण सिंह का कहना है कि देश में वैक्सीनेशन का 100 करोड़ का आंकड़ा पीएम नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व के कारण ही संभव हुआ.