नई दिल्ली: कृषि कानूनों (Agriculture Laws) के खिलाफ देशभर के किसान संगठनों ने आज भारत बंद (Bharat Bandh) का आह्वान किया है. किसान पिछले कई दिनों से हाल ही में पारित किए तीनों कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन (Farmers Protest) कर रहे हैं. इस बीच किसान और सरकार के बीच पांच दौर की बैठकें भी हो चुकी हैं, लेकिन इससे कोई हल नहीं निकला है. भारत बंद आज सुबह 8 बजे शाम चल चलेगा प्रदर्शन. किसान 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक देशभर में चक्काजाम करेंगे. हालांकि, एंबुलेंस समेत कई आपातकालीन सेवाओं को बंद से राहत दी गई है.
Delhi: Farmers staying at Burari's Nirankari Samagam Ground gathered for prayers this morning. The protest at the Ground entered 13th day today.
Farmer Unions have called a #BharatBandh today, against Central Government's #FarmLaws. pic.twitter.com/WA2zhYkoEG
— ANI (@ANI) December 8, 2020
किसान संगठनों ने भारत बंद (Bharat Bandh) आह्वान करते हुए कहा कि वो आपातकालीन सेवाओं को इस बंद में नहीं रोकेंगे. इसके साथ ही किसानों ने कहा कि सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक देशभर में चक्काजाम करेंगे. किसानों के भारत बंद को देशभर की लगभग 20 राजनीतिक पार्टियों ने अपना समर्थन दिया है. इनमें कांग्रेस और लेफ्ट के अलावा कई क्षेत्रीय दल भी शामिल हैं. हालांकि किसानों ने साफ कर दिया है कि किसी भी राजनीतिक पार्टी को वो अपने आंदोलन को हाइजैक नहीं करने देंगे.
Andhra Pradesh: Left political parties protest in Parvathipuram of Vizianagaram district, in support of the #BharatBandh called by farmers unions, against Central Government's #FarmLaws. pic.twitter.com/YHr6XnyP2k
— ANI (@ANI) December 8, 2020
केंद्र ने राज्यों के लिए जारी की एडवाइजरी – किसानों के बंद को देखते हुए कई राज्यों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और केंद्र ने भी राज्यों को एडवाइजरी (Advisory) जारी की है. केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने एडवाइजरी में कहा कि राज्य सुनिश्चित करें कि बंद के दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना ना हो. केंद्र ने बंद के दौरान कानून-व्यवस्था और शांति बनाए रखने की अपील की. गृह मंत्रालय ने कहा कि बंद के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन हो.
– दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात में बंद का आंशिक असर देखने को मिल रहा है.
– पंजाब, हरियाणा, बिहार, पश्चिम बंगाल, आंध्रप्रदेश में बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. जहानाबाद में पलामू एक्सप्रेस ट्रेन को रोका गया. जहानाबाद में पलामू एक्सप्रेस ट्रेन को रोका गया.
– देश के कई राज्यों में भारत बंद का बड़ा असर देखने को मिल रहा है. दिल्ली की कई सीमाएं बंद हैं. कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. बिहार में कई जगहों पर बसें और ट्रेन रोकी गईं हैं. छत्तीसगढ़ के रायपुर में दुकानें बंद कराई गईं. पंजाब के मोहाली में टोल गेट बंद किया गया.
– अमृतसर में बंद के समर्थन में नारेबाजी की गई.
किसानों के भारत बंद को देशभर की लगभग 20 राजनीतिक पार्टियों (Political Parties) ने अपना समर्थन दिया है. इनमें कांग्रेस (Congress) और लेफ्ट के अलावा कई क्षेत्रीय दल भी शामिल हैं. कांग्रेस पार्टी भारत बंद (Bharat Bandh) को सफल बनाने के लिए अलग-अलग राज्यों में प्रदर्शन करेगी. हालांकि किसानों ने साफ कर दिया है कि किसी भी राजनीतिक पार्टी को वो अपने आंदोलन को हाइजैक नहीं करने देंगे.
किसानों के भारत बंद को देखते हुए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ग्रामीण क्षेत्रों में धारा 144 लागू कर दी गई है. लखनऊ शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी पांच या इससे अधिक व्यक्तियों द्वारा जुलूस, धरना-प्रदर्शन, रैली और घेराव पर प्रतिबंध रहेगा.
भारत बंद के मद्देनज़र बिहार सरकार ने सभी SP को आदेश दिया है कि अगर प्रदर्शनकारी कानून-व्यवस्था हाथ में लेने की कोशिश करें, तो उनपर सख्त एक्शन लें.
Bihar: Security personnel deployed in Patna, in the wake of #BharatBandh called by farmer unions, against Central Government's #FarmLaws. pic.twitter.com/s33iwLRy6f
— ANI (@ANI) December 8, 2020
कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सिंघु बॉर्डर पर सुरक्षा बल तैनात है. किसान यूनियनों ने आज कृषि कानूनों के खिलाफ भारत बंद का आवाह्न किया है.
Delhi: Farmers staying at Burari's Nirankari Samagam Ground gathered for prayers this morning. The protest at the Ground entered 13th day today.
Farmer Unions have called a #BharatBandh today, against Central Government's #FarmLaws. pic.twitter.com/WA2zhYkoEG
— ANI (@ANI) December 8, 2020
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में भारत बंद के समर्थन में विरोध प्रदर्शन कर रही लेफ्ट पार्टियों ने जादवपुर में रेल रोकी. यहां पार्टी के कार्यकर्ता रेल पटरी पर उतर गए और केंद्र सरकार से नए कृषि कानून वापस लेने की मांग कर रहे हैं. साथ ही नारेबाजी भी कर रहे हैं
West Bengal: BJP has called a 12-hour bandh in North Bengal today, over the death of a party worker during its protest against the state government in Siliguri yesterday.
Visuals from Siliguri. pic.twitter.com/oVZuFAmRbb
— ANI (@ANI) December 8, 2020
ओडिशा: वाम राजनीतिक दल, ट्रेड यूनियन और किसान यूनियन भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों को रोक दिया.
Odisha: Left political parties, trade unions and farmer unions stop trains at Bhubaneswar Railway Station.
Farmer Unions have called #BharatBandh today, over Centre's #FarmLaws. pic.twitter.com/C63X69FSlE
— ANI (@ANI) December 8, 2020