भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है। मुकाबले के पहले दिन तेज गेंदबाज सैनी चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए। रोहित शर्मा ने उनका ओवर पूरा किया। सैनी को ग्रोइन इंजरी की शिकायत हुई। वे इस दौरे पर चोटिल होने वाले 10वें खिलाड़ी हैं। चोट की वजह से भारत ने चौथे टेस्ट में हनुमा विहारी, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया। वहीं, इनकी जगह मयंक अग्रवाल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर और टी नटराजन को मौका मिला है।
यह घटना ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 36वें ओवर की है। पांचवीं बॉल फेंकने के बाद सैनी को दाएं पैर की मांसपेशियों में खिंचाव की शिकायत हुई। इसके बाद ओवर की आखिरी बॉल रोहित शर्मा ने की। अगर वे बॉलिंग करने नहीं आते हैं, तो टीम के लिए पांचवें बॉलर की मुश्किल खड़ी हो सकती है।
Saini has to leave the field mid-over.
Let's hope he'll be able to return #AUSvIND pic.twitter.com/XjaGaWDJQN
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 15, 2021
ऑस्ट्रेलिया टूर पर 9 खिलाड़ी पहले से चोटिल
मैच से पहले प्लेइंग-11 को लेकर मुश्किल खड़ी हो गई थी। मोहम्मद शमी, उमेश यादव, लोकेश राहुल, हनुमा विहारी, रविंद्र जडेजा, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह और मयंक अग्रवाल चोटिल हो चुके हैं। इनमें से 6 खिलाड़ी सीरीज से बाहर हो चुके हैं।
जसप्रीत बुमराह (एब्डोमिनल स्ट्रेन), हनुमा विहारी (हैमस्ट्रिंग में खिंचाव), रविंद्र जडेजा (बाएं अंगूठे में फ्रैक्चर), लोकेश राहुल (कंधे में चोट), मोहम्मद शमी (दाएं हाथ में फ्रैक्चर) और उमेश यादव (काफ मसल इंजरी) चोट की वजह से टीम से बाहर हो चुके हैं।