In this way Kriti is racing with Deepika Alia and Taapsee

इस तरह दीपिका, आलिया, तापसी से रेस लगा रही हैं कृति…

मुंबई| कृति सैनन तेजी उभरती स्टार हैं। उनके नाम पर अभी कोई बड़ी हिट तो नहीं है लेकिन उन्हें इस बात का गिला भी नहीं है। जो चल रहा उसमें खुश हैं। कारण यह कि आज उनके पास कई नामी हीरोइनों की तुलना में बड़ी फिल्में हैं। जहां दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट तथा तापसी पन्नू जैसी हीरोइने महिला केंद्रित फिल्में तलाशने में लगी हैं, वहीं कृति को इस बात से कोई सरोकार नहीं है कि फिल्म वुमन सेंट्रिक है या हीरो केंद्रित। वह यह भी नहीं देखतीं कि फिल्म में कितना रोल है। कृति ने सीधा फंडा अपनाया है कि बड़े बैनर की जो फिल्में ऑफर हो रही है, उन्हें साइन किया जाए। इस तरह कृति खुद को बड़ी हीरोइनों की रेस में बनाए हुए हैं।

आने वाले समय मे कृति टाइगर श्रॉफ के साथ हीरोपंती-2 में नजर आएंगी। डायरेक्टर ओम प्रकाश की सागा आदिपुरुष में वह तेलुगु सुपरस्टार प्रभास के अपोजिट हैं। यहां कृति ने सीता तथा प्रभास ने राम का किरदार निभाया है। सैफ अली खान फिल्म में लंकेश रावण की भूमिका में दिखेंगे। कृति की एक और बड़ी फिल्म अक्षय कुमार के साथ बच्चन पांडे है। फरहाद समजी फिल्म के डायरेक्टर हैं। यह 22 जनवरी को रिलीज होगी। कृति की पंकज त्रिपाठी के साथ मिमी भी अगले साल आएगी। यह 2020 में ही रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना के चलते रिलीज नहीं हो पाई।

Scroll to Top