In the Ratlam Division of the Western Zone of Railways, almost half the amount has been received for the projects related to Indore.

रेलवे के वेस्टर्न जोन के रतलाम मंडल में लगभग आधी राशि इंदौर से जुड़ी परियोजनाओं को मिली है

इंदौर| बजट में इंदौर से जुड़ी रेल परियोजनाओं के लिए करीब 1,700 करोड़ रु की राशि मिली, सांसद शंकर लालवानी ने कहा काम में लाएंगे तेज़ी बजट पेश होने के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का पिटारा भी आज खुल गया है और इंदौर को अब तक की सबसे ज़्यादा राशि मिली है। बजट में करीब 1,700 करोड रुपए की राशि इंदौर की रेलवे से जुड़ी परियोजनाओं के लिए मिली है। इसमें धार, झाबुआ होते हुए दाहोद-इंदौर नई रेलवे लाइन के लिए 795 करोड़ रु आवंटित किए गए हैं। रतलाम से इंदौर, महू, खंडवा होते हुए अकोला लाइन के लिए 700 करोड़ रु की राशि मिली है, जिसमें फतेहाबाद-चंद्रावतीगंज का मोडिफिकेशन भी शामिल है। बजट में इंदौर-देवास-उज्जैन रेल लाइन दोहरीकरण के लिए 185 करोड़ रु की राशि मिली है।

सांसद शंकर लालवानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद देते हुए इंदौर को रेल परियोजनाओं के लिए मिली राशि का स्वागत किया है। सांसद लालवानी ने कहा कि इंदौर को मैन ट्रैक से जोड़ना उनकी प्राथमिकताओं में सबसे ऊपर है और इस विषय में माननीय रेल मंत्री जी से भी मुलाकात हुई है। इंदौर से धार एवं झाबुआ होते हुए दाहोद तक जुड़ने से रेल की सुविधाओं से वंचित बहुत बड़े इलाके को फायदा होगा और इंदौर की कनेक्टिविटी बेहतर होगी। साथ ही रतलाम से इंदौर, महू होते हुए खंडवा एवं अकोला तक के लिए मिली राशि बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि इस रूट से इंदौर सीधे सेंट्रल लाइन से जुड़ पाएगा। सांसद लालवानी ने कहा इंदौर के विकास के लिए यह रेल परियोजनाएं बेहद अहम है और इनके पूरा होने पर शहर तेजी से विकास कर पाएगा।

 

Scroll to Top