In Lucknow, a woman beat up a cab driver on the road, know what is the matter

लखनऊ में महिला ने Cab Driver की सड़क पर की पिटाई, जानें क्या है मामला

लखनऊ: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला कैब ड्राइवर को बीच सड़क पर थप्पड़ मारते (Girl Hitting and Slapping Cab Driver) दिख रही है. वीडियो लखनऊ (Lucknow) का बताया जा रहा है, हालांकि यह साफ नहीं है कि मामला कब का है.

वीडियो में ट्रैफिक पुलिसकर्मी के सामने महिला कैब ड्राइवर पर लगातार चांटे बरसाती नजर आ रही है. इस बीच एक पुलिसकर्मी बीचबचाव की कोशिश करता है, लेकिन महिला एक के बाद एक चांटे मार रही है. वीडियो में दिख रहा है कि कैब का साइड मिरर भी टूट चुका है. महिला, कैब ड्राइवर को बचाने की कोशिश कर रहे एक युवक का भी गिरेबान पकड़ लेती है.

क्या है पूरा मामला?
वीडियो को सबसे पहले ट्विटर पर मेघ अपडेट्स नाम के एक हैंडल ने शेयर किया था. इसके साथ कैप्शन में लिखा गया, ‘वायरल वीडियो: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में अवध क्रॉसिंग पर एक लड़की लगातार कैब ड्राइवर को पीट रही है और कथित तौर पर उसके फोन को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगा रही है.’ दूसरे ट्वीट में मेघ अपडेट्स ने लिखा, ‘यहां तक की कैब ड्राइवर को बचाने के लिए आए एक अन्य व्यक्ति के साथ भी मारपीट की गई. महिला को यह कहते सुना जा सकता है कि कार ने उसे टक्कर मार दी.

हंगामे के बाद लगा ट्रैफिक जाम – महिला के हंगामे के बाद अन्य गाड़ियों के जाने का रास्ता ब्लॉक हो गया और चौराहे पर जाम लग जाता है. वहीं वीडियो के बैकग्राउंड में लोगों को कहते हुए सुना जा सकता है, ‘ये लड़की बदतमीज है, इतनी देर तक कोी लड़का लड़की को मारता तो फिर लोग क्या करते?’

Scroll to Top