In Indore, a police officer who plants saplings on his birthday, taught the same to his son and wife.

इंदौर में एक पुलिस अफसर जो जन्मदिन पर लगाते हैं पौधे, बेटे-पत्नी को भी यही सिखाया

इन्दौर| पश्चिम क्षेत्र के एसपी महेशचंद जैन ऐसे पुलिस अफसर है जो अपने जन्मदिन की शुरुआत पौधारोपण के साथ करते है। एसपी वर्षों से यह काम करते आ रहे हैं और अभी तक सैकड़ों पौधे लगा चुके हैं। उन्होंने बेटी निहित और पत्नी उषा जैन को भी यही सिखाया है।

एसपी महेश चंद जैन का बुधवार को जन्मदिन था। मंगलवार से ही उन्होंने तैयारी कर ली थी कि सुबह उठते हैं पौधारौपण करना है। सुबह-सुबह पत्नी उषा और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ उन्होंने काम शुरु कर दिया। एसपी के मुताबिक न सिर्फ पौधे लगाते हैं बल्कि बड़े होने तक उनकी देखभाल भी करते हैं। एसपी के मुताबिक उन्होंने वर्ष 1999 से इसकी शुरुआत की थी। उस वक्त वह नीमच में सीएसपी थे। उन्होंने देखा कि स्कूल से आने-वाले बच्चे परिजनों का धूप में खड़े रहकर इंतजार कर रहे हैं। कुछ बच्चे रिक्शा के इंताजर में चिलचिलाती धूप में पसीने से तर हो गए थे। छह जनवरी 1999 को उन्होंने नीम के पांच पौधे लगाए, जो कुछ ही वर्षों में छांवदार वृध्द बन गए। इसके बाद सतत् रूप से उन्होंने यह कार्य जारी रखा। बेटे निहित के जन्मदिन पर तो उन्होंने 21 पौधे लगवाए हैं।

पर्यावरण और पशु प्रेमी हैं एसपी

एसपी पर्यावरण के साथ पशु प्रेमी भी है। जहां भी रहते हैं गाय जरूर पालते हैं। बंगले में एक जगह बाड़ा बनाते हैं। एसपी के मुताबिक वह खुद एक घंटा निकाल कर गायों की देखभाल उन्हें चारा खिलाने का काम करते हैं। फिलहाल उनके बाड़े में पांच से ज्यादा गायें हैं, जिनका गौरा, श्याम, गंगा आदि नाम रखे हैं।

Scroll to Top