In increasing and decreasing weight Kangana shared a photo

बढ़े और घटे वजन मेें कंगना ने शेयर की फोटो…

कंगना रनोट ने फिल्म थलाइवी के लिए जहां अपना वजन बढ़ाया था वहीं धाकड़ गर्ल के लिए एकदम फिट हो गई हैं। कंगना ने इंस्टा पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने ‘थलाइवी’ से ‘धाकड़’ गर्ल बनने की जर्नी को दिखाने की कोशिश की है। पहली तस्वीर में कंगना ‘थलाइवी’ की ड्रेस में हैं, जहां पर उनका बेली फैट साफ देखा जा सकता है। वहीं दूसरी फोटो में वो एकदम फिट दिखाई दे रही हैं। उन्होंने ड्रेस डिजायनर नीता लुल्ला और शीतल शर्मा की भी तारीफ की है।

https://twitter.com/khiladi_an/status/1420032044881621004

कंगना आगे कहती हैं ‘मुझे अपने पहले के साइज, एजिलिटी और लचीलेपन की तरफ लौटना है। जिसके लिए मैं सुबह जल्दी उठती हूं और टहलने जाती हूं।’ कंगना ने अपने वर्कआउट सेशन की तस्वीर करते हुए लिखा है कि वजन घटाना बहुत मुश्किल रहा है। 7 महीने के बाद भी पहले जैसा स्टेमिना नहीं पा पाई हूं। अभी भी 5 किलों वजन कम करना बाकी है।

Scroll to Top