In Gwalior zone, the impact of Tau Te storm, the rains in the afternoon increased the humidity; Mercury dropped to 9.0 ° C

ग्वालियर अंचल में भी ताऊ ते तूफान का असर, दोपहर में बारिश से उमस बढ़ी; पारा 9.0 डिग्री सेल्सियस गिरा

ग्वालियर। ताऊ ते तूफान का असर ग्वालियर-चंबल अंचल में भी दिखाई दे रहा है। पश्चिमी विक्षोभ और इस तूफान के कारण सोमवार को दोपहर में हुई बारिश से भले ही मौसम सुहावना हो गया, लेकिन उमस बढ़ने से लोग परेशान दिखाई दिए। इस वर्षा से दिन का तापमान 8.9 डिग्री सेल्सियस नीचे आ गया। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 24 घंटे में अंचल में गरज-चमक के साथ वर्षा हो सकती है। इस दौरान 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चलने की संंभावना है।

देश के तटवर्ती प्रदेशों में तबाही मचा रहे ताऊ ते तूफान के असर से अंचल में मौसम बदल गया। हालांकि दो-तीन से बादलों ने डेरा जमा रखा है और कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी होती रही, लेकिन सोमवार को दोपहर में हुई वर्षा से तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस से 32.5 डिसे पर आ गया। यह सामान्य से 8.9 डिसे कम रहा। शाम 5.30 बजे भी पारा 26.0 डिसे था। सोमवार को 3 मिमी वर्षा दर्ज हुई। इस वर्षा से मौसम में ठंडक तो आई, लेकिन उमस   भी बढ़ गई।

मौसम विभाग का अनुमान
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 24 घंटे में ग्वालियर-चंबल के जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ वर्षा या बौछारें आ सकती हैं। इस दौरान तेज हवाएं चलने की संभावना है। ग्वालियर में आने वाले दो-तीन दिन वर्षा की संभावना है।

Scroll to Top