Illegal construction of goons removed in three places amidst protests by women

महिलाओं के विरोध-हंगामे के बीच तीन जगह हटाए गुंडों के अवैध निर्माण

इन्दौर | नगर निगम और पुलिस प्रशासन द्वारा गुंडों के अवैध निर्माणों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के दौरान शुक्रवार को शहर के तीन गुंडों पर करारी आर्थिक चोट की गई। दो जगह गुंडों के परिवार की महिलाओं ने जमकर हंगामा-विरोध किया। बाद में महिला पुलिसकर्मियों की मदद से उन्हें घर से दूर कर तोड़फोड़ शुरू की गई। एक जगह तो विरोध कर रही महिलाओं को पास के घर में भेजना पड़ा तो दूसरी जगह महिलाओं की अत्यधिक संख्या के कारण कार्रवाई घंटेभर से ज्यादा समय तक रोकनी पड़ी।

यह कार्रवाई पीपल्यापाला रीजनल पार्क स्थित महादेव नगर, अन्नापूर्णा रोड स्थित महावर नगर और बापू नगर में की गई। सुबह सबसे पहले निगम के अपर आयुक्त देवेंद्र सिंह, सहायक रिमूवल अधिकारी बबलू कल्याणे और बिल्डिंग ऑफिसर ओपी गोयल 117 महादेव नगर स्थित सत्यनारायण पिता जगदीश नारायण का मकान तोड़ने पहुंचे। जी प्लन वन आकार का यह मकान 1250 वर्गफीट क्षेत्रफल के भूखंड पर बना था। जैसे ही अधिकारियों ने घर में रह रहे लोगों को मकान खाली करने को कहा, उन्होंने रोना-चीखना शुरू कर दिया। कुछ महिलाएं सड़क पर निगम की पोकलेन मशीनों के सामने लेट गईं। बाद में राजेंद्र नगर टीआइ अमृता सोलंकी ने महिला पुलिसकर्मियों के साथ मोर्चा संभाला और एक-एक कर महिलाओं को घर से हटाकर पास के घर भिजवाकर तोड़फोड़ शुरू करवाई। बाद में महिलाएं दूर खड़ी अपना घर टूटता हुआ देख बिलखती रहीं।

घर में घुसीं दर्जनभर से ज्यादा महिलाओं को निकालकर तोड़ा मकान

निगम का एक दल सुबह अन्नापूर्णा रोड स्थित 54 महावर नगर के रिंकू उर्फ रूपेश पिता विनोद चौधरी का मकान तोड़ने पहुंच गया। यह मकान 600 वर्गफीट क्षेत्रफल के भूखंड पर बना था। विरोध के बीच मकान का बाहरी हिस्सा तो तोड़ दिया गया, लेकिन तीखे विरोध-हंगामे के कारण कार्रवाई पूरी किए बगैर अमला लौट गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार्रवाई रुकवाने के लिए दर्जनभर से ज्यादा महिलाएं घर में घुस गई थीं। महिलाएं और अन्य स्वजन निगम अमले को कह रहे थे कि रिंकू गुंडा नहीं है। हमने 35 लाख रुपये का लोन लेकर मकान बनवाया है, इसलिए इसे मत तोड़ो। काफी देर तक स्वजन हंगामा करते रहे। बाद में महादेव नगर में तोड़फोड़ कर रहे अधिकारी अमले के साथ महावर नगर पहुंचे और फिर कार्रवाई शुरू हुई। वहां भी महिला पुलिस टीम ने मोर्चा संभाला और सभी महिलाओं को घर से बाहर निकाला व सामान हटाकर बेसमेंट, जी प्लस टू आकार का पक्का निर्माण हटाया। कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में तमाशबीन और प्रभावित परिवार के लोग इकट्ठा हो गए थे, जिन्हें पुलिस ने खदेड़ा। यह कार्रवाई दोपहर 12.30 बजे तक जारी रही। तीसरी कार्रवाई जोन-12 वार्ड 65 में 172 बापू नगर (वीर सावरकर नगर) स्थित कालू उर्फ पुरुषोत्तम पालीवाल और उदयलाल पिता हीरालाल पालीवाल के 300 वर्गफीट के अवैध मकान पर की गई।

Scroll to Top