If you plan to go on honeymoon, then these makeup tips will come in handy

हनीमून पर जाने का है प्लान, तो ये मेकअप टिप्स आएंगे काम

शादी में दुल्हनों की सबसे बड़ी ख्वाहिश खूबसूरत दिखने की होती है. शादी के बाद हनीमून पर घूमने जाना सबसे खास होता है. आप कहीं घूमने जाएंगी तो आपकी तस्वीरें भी बेहद खास होंगी और अच्छी तस्वीर के लिए आपको अपनी खूबसूरती का भी ख्याल रखना होगा.

शादी के हर पल में बिंदास दिखने के लिए आपने जो मेकअप किया होता है. उससे बाहरी त्वचा को काफी नुकसान पहुंचता है. शादी की लंबी रस्मों के बाद अगर आप किसी पहाड़ी या समुद्री इलाके में घूमने जा रही हैं, तो ऐसे तैयारी करें.

यात्रा शुरू करने से पहले ही मेनिक्योर, पेडिक्योर और हेयर कटिंग करवा लें. अपने साथ बालों को सजाने, संवारने के लिए एक हल्की कंघी जरूर रखे, क्योंकि सफर में बाल बार-बार खराब हो जाते हैं. अगर आपके बाल लंबे हैं तो आप बालों पर हैड बैंड और हेयर क्लिप का नियमित उपयोग करें.

अगर धूप में घूमने निकलें तो अपने सिर को स्कार्फ से ढककर रखें. चाहे आप हिल स्टेशन या समुद्री तट पर घूमने जा रही हों, हेयर क्रीम और सनस्क्रीन ले जाना ना भूलें. क्योंकि समुद्र के पानी और बर्फ दोनों आपके स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं.

अगर आप समुद्री तट पर जा रही हैं, तो समुद्र के खारे पानी से बालों को बचाने के लिए स्विमिंग कैप का जरूर इस्तेमाल करें. बालों में शैंपू के बाद कंडिशनर या हेयर सीरम जरूर लगाएं. समुद्री पानी से बालों को सुरक्षित रखने के लिए हल्के शैंपू का इस्तेमाल करके बालों को ताजे साफ पानी से जरूर धोएं, क्योंकि इससे बालों के प्राकृतिक संतुलन को बनाए रखने में मदद मिलेगी.

अगर आप गर्म जगह पर जा रही हैं, तो स्क्रब जरूर अपने साथ रखें. गर्मियों के मौसम में त्वचा की कोशिकाओं को मैल, गंदगी से मुक्त सफाई की जरुरत होती है. त्वचा को साफ और तरोताजा रखने के लिए एक अच्छा स्किन टोनर काफी अच्छा माना जाता है.

गर्मियों के मौसम में भारी माइस्चराईजर के उपयोग से परहेज करें. गर्म जगहों पर सूर्य की सीधी किरणों से परहेज करने में ही भलाई है. त्वचा को साफ और ताजा रखने के लिए गीले टीशू हमेशा अपने साथ रखें. रोजाना मेकअप के लिए आई पेंसिल, काजल और लिपस्टिक जरूर रखें.

Scroll to Top