तेल अवीव। फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास और इजरायल के बीच हुए ताजा संघर्ष विराम को तोड़ने के लिए अब एक और आतंकी संगठन सक्रिय हो गया है। आतंकी संगठन फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद (पीआईजे) के सरगना जियाद अल-नखलाह ने इजरायल को चेतावनी देते हुए कहा है कि हमारे किसी भी कमांडर या सदस्य को अगर इजराइल द्वारा मारा गया तो हम तेल अवीव पर तुरंत बमबारी करना शुरू कर देंगे। इस आतंकी संगठन का मुख्यालय सीरिया की राजधानी दमिश्क में है। इस संगठन को इजरायल, अमेरिका, यूरोपीय यूनियन, ब्रिटेन, जापान, कनाडा, आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड आतंकी संगठन घोषित कर चुके हैं। कमांडर जनरल इस्माइल कानी ने भी दी थी धमकी जियाद अल-नखलाह ने कहा कि हमारे किसी भी कमांडर या सैनिक की हत्या की गई, चाहे वह कहीं भी हो तो हम तेल अवीव पर बमबारी करके तुरंत जवाब देने के लिए मजबूर हो जाएंगे। ईरानी जनरलों की हां में हां मिलाते हुए इस आतंकी ने कहा कि हम किसी भी कीमत पर पीछे नहीं हटेंगे। ईरान के इस्लामिक रेवोल्यूशन गार्ड्स कॉर्प्स (आईआरजीसी) के कमांडर जनरल इस्माइल कानी ने तेहरान में एक समारोह में कहा था कि इजरायली महंगे होने से पहले यूरोप, अमेरिका और अन्य जगहों पर बेचे गए घरों को वापस खरीद लें।
यहूदियों को यूरोप-यूएस में घर खरीदने की सलाह
ईरानी कमांडर जनरल ने कहा था कि मैं सभी यहूदियों को सलाह दूंगा कि वे यूरोप, अमेरिका और अन्य जगहों पर बेचे गए घरों को फिर से खरीद लें और फिलिस्तीनी क्षेत्र को छोड़कर वापस चले जाएं। ईरानी जनरल का यह बयान डिप्टी ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद हिजाजी की मृत्यु के 40वें दिन इजरायल और हमास के बीच जारी संघर्ष विराम के बीच दिया गया था।
इजरायल की धमकियों को बताया बकवास
एक अन्य शीर्ष ईरानी सैन्य प्रमुख व ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) एयरोस्पेस फोर्स के कमांडर ब्रिगेडियर जनरल अमीर अली हाजीजादेह ने तेहरान के खिलाफ इजरायल की सैन्य धमकियों को बकवास बताकर खारिज कर दिया।
इजरायल ने भी दी अंजाम भुगतने की चेतावनी
इधर, इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने शुक्रवार को तल्ख शब्दों में चेतावनी दी कि यदि आगे कोई और हमला किया गया तो उसका नए सिरे से पूरी ताकत से जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा, यदि हमास यह सोचता है कि हम रॉकेट हमलों को बर्दाश्त कर लेंगे तो वह गलत है।