ICC selected best test team of this decade comprising two players from India See

आईसीसी ने चुनी इस दशक की बेस्ट टेस्ट टीम, भारत के दो खिलाड़ी शामिल…

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने दशक की बेस्ट टेस्ट टीम चुनी है। इसमें भारत के दो खिलाड़ियों को जगह मिली है। खिलाड़ी विराट कोहली और आर अश्विन को टीम में जगह मिली है। टीम की कप्तानी विराट कोहली को सौंपी गई है। टेस्ट टीम में सबसे ज्यादा इंग्लैंड के चार खिलाड़ी हैं। ऑस्ट्रेलिया, भारत के दो-दो खिलाड़ी, वहीं श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड से एक-एक खिलाड़ी जगह बनाने में कामयाब हुए हैं।

आईसीसी की इस दशक की टेस्ट टीम में ओपनिंग बल्लेबाजी की जिम्मेदारी दो बाएं हाथ के बल्लेबाज एलिस्टर कुक और डेविड वॉर्नर को दी गई है। मध्यक्रम की जिम्मेदारी केन विलियमसन, विराट कोहली और स्टीव स्मिथ के पास है। जबकि टीम के विकेटकीपर कुमार संगकारा होंगे।

6 विशेषज्ञ बल्लेबाजों के अलावा ऑलराउंडर के रूप में बेन स्टोक्स को जगह मिली है। जबकि भारत के आर अश्विन एक मात्र स्पिनर टीम में है। तेज गेंदबाजी की बात करें तो डेल स्टेन, जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड के पास यह जिम्मेदारी रहेगी। आश्चर्य की बात है कि कोई भी बांए हाथ का तेज गेंदबाज और स्पिनर टीम में जगह नहीं बना पाया।

टीम इस प्रकार है
एलिस्टर कुक, डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन, विराट कोहली (कप्तान), स्टीव स्मिथ, कुमार संगाकारा (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, आर अश्विन, डेल स्टेन, स्टुअर्ट ब्रॉड, और जेम्स एंडरसन।

 

Scroll to Top