ICC One-Day Rankings: Kohli and Rohit in top-2 Bumrah is the only Indian in bowling rankings India second in team rankings

आईसीसी वन-डे रैंकिंग: कोहली और रोहित टॉप-2 में, बुमराह गेंदबाजी रैंकिंग में अकेले भारतीय, टीम रैंकिंग में भारत दूसरे स्थान पर

पाकिस्तान-जिम्बाब्वे वन-डे सीरीज खत्म होने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने बुधवार को ताजा वन-डे रैंकिंग जारी की। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली 871 पॉइंट्स के साथ पहले और रोहित 855 पॉइंट्स के साथ दूसरे पोजिशन पर हैं। वहीं बॉलर्स की रैंकिंग में जसप्रीम बुमराह  दूसरे स्थान पर हैं। तीनों ने ही कोरोन के बाद से कोई वन-डे नहीं खेला है।

हाल में पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों के वन-डे सीरीज खेली गई। पाकिस्तान ने 2-1 से सीरीज अपने नाम की। इसी का फायदा पाकिस्तानी कप्तान को रैंकिंग में मिला है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने सीरीज में एक सेंचुरी सहित 221 रन बनाए। वे 8 पॉइंट्स की बढ़ोतरी के साथ तीसरे पायदान पर आ गए हैं। न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर (818) चौथे और दक्षिण अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस (790) 5वें पायदान पर हैं।

टॉप-10 बैट्समैन

रैंक प्लेयर देश पॉइंट्स
1 विराट कोहली भारत 871
2 रोहित शर्मा भारत 855
3 बाबर आजम पाकिस्तान 837
4 रॉस टेलर न्यूजीलैंड 818
5 फाफ डु प्लेसिस दक्षिण अफ्रीका 790
6 केन विलियम्सन न्यूजीलैंड 765
7 एरॉन फिंच ऑस्ट्रेलिया 762
8 डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया 759
9 क्विंटन डि कॉक दक्षिण अफ्रीका 755
10 जॉनी बेयरस्टो इंग्लैंड 754

बोल्ट पहले और बुमराह दूसरे स्थान पर
वन-डे रैंकिंग में बॉलर्स की लिस्ट में ट्रेंट बोल्ट 722 पॉइंट्स के साथ पहले, बुमराह 719 पॉइंट्स के साथ दूसरे और अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान 701 पॉइंट्स के साथ तीसरे पायदान पर हैं। इंग्लैंड के क्रिस वोक्स 675 पॉइंट्स के साथ चौथे और दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा 665 पॉइंट्स के साथ 5वें पोजिशन पर हैं।

टॉप-10 बॉलर्स

रैंक प्लेयर देश पॉइंट्स
1 ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड 722
2 जसप्रीत बुमराह भारत 719
3 मुजीब उर रहमान अफगानिस्तान 701
4 क्रिस वोक्स इंग्लैंड 675
5 कगिसो रबाडा दक्षिण अफ्रीका 665
6 पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया 659
7 जोश हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया 654
8 मोहम्मद आमिर पाकिस्तान 647
9 मैट हेनरी न्यूजीलैंड 641
10 जोफ्रा आर्चर इंग्लैंड 637

आलराउंडर्स की लिस्ट में शाकिब टॉप पर
वन-डे में आलराउंडर्स की लिस्ट में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन 373 पॉइंट्स के साथ पहले, अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी 301 पॉइंट्स और इंग्लैंड के क्रिस वोक्स 281 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर हैं। इंग्लैंड के बेन स्टोक्स चौथे और पाकिस्तान के इमाद वसीम 5वें स्थान पर हैं।

रैंक प्लेयर देश पॉइंट्स
1 शाकिब अल हसन बांग्लादेश 373
2 मोहम्मद नबी अफगानिस्तान 301
3 क्रिस वोक्स इंग्लैंड 281
4 बेन स्टोक्स इंग्लैंड 276
5 इमाद वसीम पाकिस्तान 271
6 कॉलिन डी ग्रैंडहोम न्यूजीलैंड 265
7 राशिद खान अफगानिस्तान 253
8 मिशेल सेंटनर न्यूजीलैंड 251
9 रविंद्र जडेजा भारत 246
10 सीन विलियम्स जिम्बाब्वे 238

टीम की रैंकिंग में इंग्लैंड टॉप पर
टीमों की रैंकिंग में इंग्लैंड की टीम टॉप पर है। वहीं, भारत दूसरे और न्यूजीलैंड तीसरे नंबर पर है। सुपर लीग की बात करें तो इंग्लैंड 30 पॉइंट के साथ टॉप पर है। वहीं पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच हुए सीरीज के बाद पाकिस्तान को 20 और जिम्बाब्वे को 10 पॉइंट मिले। सुपर लीग की टॉप-7 टीमें भारत में होने वाले अगले वर्ल्ड कप के लिए डायरेक्ट क्वालिफाई करेंगी।

रैंक देश रेटिंग पॉइंट्स
1 इंग्लैंड 123 5405
2 भारत 119 5819
3 न्यूजीलैंड 116 3716
4 ऑस्ट्रेलिया 109 3941
5 दक्षिण अफ्रीका 108 3345
6 पाकिस्तान 103 3590
7 बांग्लादेश 88 2989
8 श्रीलंका 85 3297
9 वेस्टइंडीज 76 3285
10 अफगानिस्तान 55 1549

 

Scroll to Top