Hrithik saddened by Aryan's bail plea being rejected, posted in support

आर्यन की जमानत याचिका खारिज होने से दुखी ऋतिक, सपोर्ट में किया पोस्ट

नई दिल्ली : सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ड्रग्स केस में आर्थर रोड जेल में बंद हैं. आर्यन के सपोर्ट में अभी तक कई बॉलीवुड सेलेब्स ने अपनी आवाज उठाई है. एक्टर ऋतिक रोशन ने 7 अक्टूबर को आर्यन खान को सपोर्ट करते हुए लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा था. अब एक बार फिर ऋतिक रोशन ने आर्यन खान केस की खारिज हो रही जमानत याचिका पर रिएक्ट किया है.

आर्यन खान को ऋतिक रोशन ने फिर किया सपोर्ट – ऋतिक रोशन ने इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील दुष्यंत दवे से आर्यन खान केस को लेकर बातचीत की जा रही है. ऋतिक ने इस वीडियो को पोस्ट कर लिखा- अगर ये तथ्य हैं तो ये सब काफी दुखद है. वीडियो में दुष्यंत दवे ने जस्टिस नितिम सांब्रे (जो कि आर्यन खान केस की सुनवाई कर रहे हैं) पर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि नितिम सांब्रे ने इससे पहले 2018 के एक केस में आरोपी को ड्रग्स केस में जमानत दी थी. उस शख्स के पास से कम मात्रा में ड्रग्स मिली थी. आरोपी के पास से सिर्फ 430 ग्राम की बरामदगी हुई थी. फिर भी उस आरोपी को बेल दी गई.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan)

जबकि आर्यन खान के पास से कोई भी बरामदगी नहीं हुई है. इसके बावजूद आर्यन खान की बेल खारिज की गई है. आर्यन खान को बेल दी जानी चाहिए थी. लेकिन नहीं मालूम क्यों नितिम सांब्रे अपने ही जजमेंट को खंडन कर रहे हैं. दुष्यंत दवे ने नितिम सांब्रे का जजमेंट देख हैरान होने की बात कही है.

आर्यन खान केस की लेटेस्ट डेवलपमेंट बताएं तो आर्यन की बेल पर बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है. सेशंस कोर्ट से जमानत याचिका दो बार खारिज होने के बाद आर्यन खान के वकील ने बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया था. आज आर्यन खान की जमानत की सुनवाई का तीसरा दिन है. उम्मीद है कि आज आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की बेल पर बॉम्बे हाईकोर्ट अपना फैसला सुना देगी. अगर आज या कल कोर्ट ने फैसला नहीं दिया या जमानत याचिका खारिज की तो आर्यन खान को 16 रातें और जेल में काटनी पड़ेंगी.

Scroll to Top