Hrithik Roshan's mother did such a dance in the gym, the actor said this by commenting

ऋतिक रोशन की मम्मी ने जिम में किया ऐसा डांस, एक्टर ने कॉमेंट करके कही ये बात

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) को जबरदस्त डांस मूव्स करते हुए तो हमने अक्सर देखा है. लेकिन क्या आपने ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की मम्मी पिंकी रोशन (Pinky Roshan) को डांस करते हुए देखा है? पिंकी रोशन (Pinky Roshan) का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह जिम के भीतर जबरदस्त डांस मूव्स करती दिखाई पड़ रही हैं.

पिंकी रोशन का डांस वीडियो – एक्ट्रेस का ये वीडियो दिखाता है कि इस उम्र में भी वह कितनी ज्यादा फिट हैं. पिंकी रोशन (Pinky Roshan) का ये वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. बैकग्राउंड में फिल्म जूली का गाना बज रहा है और पिंकी रोशन (Pinky Roshan) वर्कआउट करते हुए डांस कर रही हैं. ये वीडियो ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) को इतना अच्छा लगा कि उन्होंने खुद इस पर कॉमेंट करके तारीफ की है.

ऋतिक ने तारीफ में लिखी ये बात – ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने इस वीडियो पर कॉमेंट किया, ‘ये सर्वश्रेष्ठ किस्म की एक्सरसाइज है. संगीत खोने पर मजबूर कर देने वाला है.’ बता दें कि बैकग्राउंड में ‘दिल क्या करे जब किसी को, किसी से प्यार हो जाए’ गाना बज रहा है. गाने का वीडियो 4 मिनट 7 सेकेंड का है और इस पूरे वीडियो में पिंकी रोशन (Pinky Roshan) वर्कआउट और डांस करती दिखाई पड़ रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pinkie Roshan (@pinkieroshan)

फिर करेंगे कृष-4 से वापसी – बात करें ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की तो एक्टर जल्द ही फिल्म ‘कृष-4’ (Krrish-4) में नजर आएंगे. फिल्म को लेकर फैंस में काफी ज्यादा एक्साइटमेंट है और बीते दिनों उन्होंने एक टीजर वीडियो शेयर करते हुए फैंस को हिंट भी दिया था कि जल्द ही वह कृष-4 के साथ एक बार फिर से बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे. बता दें कि इस बार फिल्म में जादू एक बार फिर से वापसी कर सकता है.

Scroll to Top