नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) की कुछ ताजा तस्वीरें इंटरनेट पर सुर्खियां बटोर रही हैं. एक्ट्रेस ने इन तस्वीरों को खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. PHOTOS में मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) पर्पल कलर की खूबसूरत ड्रेस पहने नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस के लुक की बात करें तो इस ऑफ शोल्डर ड्रेस में मलाइका हुस्न के जलवे दिखा रही हैं.
ऑफ शोल्डर ड्रेस में ढाया कहर – उन्होंने नेक में एक गोल्डन रिंग पहनी है बालों को खुला रखा है. होठों पर मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने ड्रेस के मैचिंग कलर की लिपस्टिक लगाई है जो कि काफी खूबसूरत लग रही है. लाइट मेकअप और आंखों पर हाईलाइटर लगाकर मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) काफी खूबसूरत नजर आई हैं. हाथ में उन्होंने एक काफी डिजाइनर बैक कैरी किया है जो कि इस आउटफिट पर जंच रहा है.
View this post on Instagram
अदाएं देख दीवाने हुए फैंस – लोगों के रिएक्शन की बात करें तो कॉमेंट सेक्शन में लोगों ने मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के लुक की जमकर तारीफें की हैं. ढेरों लोगों ने फायर और हर्ट इमोजी बनाकर भी अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. बता दें कि वर्क फ्रंट पर एक्टिव होने के अलावा मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) इन दिनों अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर भी सुर्खियों में बनी हुई हैं.
अर्जुन के साथ चर्चा में रिश्ता – मालूम हो कि मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) काफी वक्त से एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के साथ रिलेशनशिप में बनी हुई हैं. शुरुआत में दोनों का रिश्ता हिडेन था लेकिन बाद में दोनों ने खुलकर अपने प्यार का इजहार मीडिया के सामने किया. अब अक्सर दोनों साथ में नजर आ जाते हैं हालांकि सोशल मीडिया पर एक दूसरे के साथ तस्वीरें शेयर करने से ये कपल बचता रहा है.