Honey Singh's wife will collect her belongings from her in-laws' house, the court gave this order

ससुराल से अपना सामान समेटेंगी हनी सिंह की पत्नी, कोर्ट ने दिया ये आदेश

नई दिल्ली : स्टार रैपर हनी सिंह (Honey Singh) की जिंदगी में इन दिनों तूफान आया हुआ है. एक ताजा अपडेट के मुताबिक अब दिल्ली की एक अदालत ने हनी सिंह (Honey Singh) की पत्नी को ससुराल से सामान इकट्ठा करने की इजाजत दे दी है. इसके साथ ही कोर्ट ने हनी सिंह (Honey Singh) के परिवार को निर्देश दिया है कि वह किसी तरह की गलत बयानबाजी नहीं करें.

मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट तानिया सिंह ने एक घंटे से ज्यादा वक्त तक दंपत्ति की काउंसलिंग की, जिसके बाद उन्होंने हनी सिंह (Honey Singh) की पत्नी शालिनी तलवार (Shalini Talwar) को कोर्ट ने 2 सिक्योरिटी गार्ड्स की मौजूदगी में ससुराल से अपना सामान इकट्ठा करने की अनुमति दी है. जज ने हनी सिंह और शालिनी को निर्देश दिया कि वो ‘उस दिन कोई भी गलत बातचीत या बयानबाजी नहीं करें.’

होगी प्रक्रिया की रिकॉर्डिंग – कोर्ट ने इस पूरी प्रक्रिया के दौरान वकीलों से वहां मौजूद रहने और इकट्ठा किए गए सामान की लिस्ट बनाने और पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करने के लिए कहा है. कोर्ट ने कहा, ‘शादी में सामान्य उतार-चढ़ाव आते रहते हैं, लेकिन दोनों को अपनी भावनाओं को काबू में रखना चाहिए.’ इस मामले पर अगली सुनवाई 28 सितंबर को होगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yo Yo Honey Singh (@yoyohoneysingh)

क्या है पूरा मामला?
गौरतलब है कि शालिनी तलवार ने पति हनी सिंह (Honey Singh) के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया है और हर्जाने के तौर पर 20 करोड़ रुपये की मांग की है. हृदेश सिंह उर्फ यो यो हनी सिंह (Honey Singh) और तलवार 23 जनवरी, 2011 को वैवाहिक बंधन में बंधे थे. तलवार ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि सिंह ने पिछले 10 वर्षों में उन्हें शारीरिक प्रताड़ना दी.

Scroll to Top